Bass dilkhush mukhiya Murder Case Narnaund
Murder case Narnaund : नारनौंद उपमंडल के गांव से लापता हुए युवक की मौत नहर में डूबने से नहीं बल्कि उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे ने साजिश के तहत हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
हिसार जिले के गांव बास से एक युवक 25 नवंबर को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था और उसका शव करीब एक सप्ताह बाद हांसी के नजदीकी गांव सुल्तानपुर माइनर में मिला था। मृतक के परिजनों में हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। ( Hisar Hansi News )
दिलखुश मुखिया की हत्या
बास थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई थी। योगेंद्र कुमार ने इस मामले की गहनता से जांच करते हुए पुख्ता सबूत इकट्ठा किया और अपने मुखबिरों के हवाले से हत्यारे का सुराग लगाया। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती दौर में तो युवक इससे अनजान बन रहा लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या के जुर्म को कबूल कर लिया।
बेइज्जती का बदला लेने के लिए बिहार युवक की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि बिहार के सुपौल जिले के चन्दैल रहने वाले एवं हाल आबाद बास निवासी दिलखुश मुखिया ने किसी बात को लेकर उसकी बेइज्जती कर दी थी। इसी बेइज्जती की वजह से वो उससे रंजिश रखने लगा था लेकिन कभी उसे अहसास नहीं होने दिया कि वह उसे बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। आरोपी ने बताया कि पहले की तरह उसने दिलखुश के पास अपना आना-जाना जारी रखा।
दिलखुश मुखिया की नहर में डूबने से नहीं गला घोंटने से हुई मौत
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल खुश की हत्या करने की पूरी प्लानिंग बनाई और 25 नवंबर को जब वह अपने किराए के कमरे में बैठे हुए थे तभी दिल को वहां पर आ गया। हमने दिलखुश को बहुत शराब पिला दी जिससे वह ज्यादा नशे में हो गया और उसकी तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने कमरे पर दिलखुश की हत्या करने के बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसके शव को मोटरसाइकिल पर लेकर सुंदर ब्रांच नहर पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने उसके शव को नहर में फेंक दिया। ताकि उन पर हत्या का आरोप ना लगे।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान बिहार के सुपोल जिले के रहने वाले सिमरोहा हाल आबाद बास निवासी अशोक पुत्र गांगा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
जस्सी पेटवाड़ से जुड़ी पूरी न्यूज पढ़ें – क्लिक हेयर
इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दिलखुश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत नहर में डूबने से नहीं बल्कि गला घोटकर की गई है। पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जिसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से घटनास्थल के निशानदेही, हत्या में प्रयोग किया लगातार और बाइक बरामद करने सहित उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, पूरी खबर पढ़ें – क्लिक हेयर
हिसार ज्वेलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी न्यूज बिल्कुल फ्री में – क्लिक करें