Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार ज्वेलर्स की दुकान में चोरी : ज्वेलर्स कारीगर गिरफ्तार – Hisar Gold Chori

Shagun jewellers Hisar gold Chori News

हिसार शहर के ज्वेलर्स की दुकान में सोना चोरी ( Hisar gold Chori ) करने के मामले में चोर को काबू किया है। सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम में बंगाल के ज्वेलर्स कारीगर को सोना चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

शगुन ज्वेलर्स हिसार में चोरी 

हिसार शहर के खजांचिया बाजार स्थित शगुन ज्वेलर्स हिसार से 33 ग्राम सोना चोरी हो गया था। शगुन ज्वेलर्स शोरूम के संचालक मनोज कुमार ने इसकी लिखित शिकायत सिटी थाना हिसार में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। ( Hisar Latest News Today )

 

 

सोना चोरी करने के मामले में पश्चिम बंगाल का कारीगर गिरफ्तार 

पुलिस जांच में सामने आया कि शगुन ज्वेलर्स हिसार में कारीगर के रूप में काम करने वाले युवक ने ही सोना चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के रामपुर स्थित मस्ताना बांध निवासी बिकास महेशवाल को गिरफ्तार किया है।

सोना चोरी करने का आरोपी पुलिस रिमांड पर 

पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ की जाएगी की सपना चौधरी के मामले में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। साथ ही शगुन ज्वेलर्स हिसार से चोरी किया गया सोना बरामद किया जाएगा।

Exit mobile version