Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hisar Chori Case : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

IMG 20251113 WA0001

Electronics Shop Hisar Chori Case accused arrest

हिसार शहर स्थित electronics दुकान से एलइडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने के मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों चोरों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। ( Hisar City News )

 

हिसार की अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने सेक्टर 27/28 स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से चोरी करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत हाथ लगे और उन्हें सबूत के आधार पर पुलिस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच गई। पुलिस ने Electronics Shop Hisar Chori करने के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी करने के जुर्म में इंद्रा कॉलोनी सातरोड़ खुर्द निवासी सुरेश उर्फ मोनी व दीपक और सातरोड़ खास निवासी राहुल को अर्बन स्टेट थाना में दर्ज चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपित चोरों के कब्जे से चोरी की गई एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। ( Latest News Hisar Today )

 

 

LED टीवी सहित इलेक्ट्रिक सामान चोरी

थाना प्रभारी निरीक्षक विजयपाल ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में सेक्टर 27/28 हिसार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक अजय ने उसकी दुकान से 8 LED टीवी, 3 LED गैस स्टोव, पानी गरम की रॉड सहित सामान चोरी के बारे 1 नवंबर 2025 को शिकायत दी थी। जिस पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर Electronics Shop Hisar Chori case में उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

Exit mobile version