Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

टोहाना में मिले मां बेटी के शव मिलने से हड़कंप, कैसे हुई मां बेटी की मौत ?| Fatehabad News

Screenshot 2025 0628 213842

Fatehabad Tohana house Mother and daughter bodies found

Fatehabad के टोहाना में मां बेटी के शव मिलने से सनसनी, एक साथ मां बेटी की मौत कैसे हुई ?

Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक घर में मां बेटी के शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों को इसकी भनक तब लगी जब घर से बदबू आने लगी। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दे तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। लोगों को कहना है की मां बेटी पिछले काफी वर्षों से इस मकान में रहती थी वह कुछ दिन पहले ही उनके भाई का निधन हो गया था। पुलिस मामले के अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने में जुटी हुई है।

 

लाला छाजूराम ट्रस्ट कार्यालय टोहाना Fatehabad के पास मां बेटी के शव मिलने से सनसनी

फतेहाबाद जिले के टोहाना स्थित लाला छाजूराम ट्रस्ट कार्यालय के सामने शनिवार की दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई जब एक कॉलोनी में बदबू आने लगी। बदबू ऐसी थी कि स्थानीय लोगों को वहां पर रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिससे लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। जब लोगों को पता चला कि यह बदबू उनके कॉलोनी के घर से आ रही है, उन्होंने जब देखा तो मकान में रहने वाली 90 वर्षीय सुरजीत कौर और उसकी बेटी हरभजन कौर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। ( Tohana News in Hindi )

 

टोहाना पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच करने में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रहने वाली 90 वर्षीय सुरजीत कौर और उसकी बेटी 55 वर्षीय हरभजन कौर के शव पड़े हुए हैं। प्रारंभिक दृष्टि से ऐसा लगा कि उनकी मौत एक-दो दिन पहले हो चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और मामले की हर एंगल से जान शुरू कर दी। पुलिस ने इस बात की सूचना उनके परिजनों को दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।  ( Fatehabad Tohana News in Hindi )

 

 

इस संबंध में Tohana Police के जांच अधिकारी उम्मेद सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि घर से बदबू आ रही है तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर मां बेटी के शव पड़े हुए थे। दोनों के शवों पर किसी प्रकार के चोट के निशान या जानवर के काटे होने के कोई निशान नहीं मिला। लेकिन दोनों मां बेटे की एक साथ मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच की जा रही है और उनकी मौत का असली कर्म का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक टोहाना कस्बे की रहने वाली 90 वर्षीय सुरजीत कौर अपनी बेटी हरभजन कौर के साथ पिछले 60 सालों से इस मकान में रह रही थी। ‌हरभजन कौर कैंसर पीड़ित थी। हरभजन कौर का इलाज चल रहा था और दोनों मां बेटे घर में रहती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही हरभजन कौर के भाई की मौत हो गई थी और उसके बाद दोनों मां बेटी ही घर में अकेली रहती थी। ( Abtak Tohana News )

Exit mobile version