Hansi SP Amit yashvardhan visit Bass village in Narnaund area
Hansi SP अमित यशवर्धन ने किया बास गांव का दौरा, सुनी शिकायतें
Narnaund News: पुलिस हमेशा ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को आम नागरिकों के सहयोग की भी बहुत जरूरत है। क्योंकि आम लोगों के सहयोग के बगैर पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान नहीं कर पाते और उनको पकड़ने में भी काफी परेशानियां सामने आते हैं लेकिन जहां पर आम लोगों का सहयोग पुलिस के साथ होता है वहां पर आपराधिक घटनाएं होने से पहले ही उनको रोका जा सकता है। उक्त शब्द Hansi SP अमित यशवर्धन ने नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में पुलिस ग्रामीण भ्रमण अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहे।
पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गांव
बास का दौरा किया
। पुलिस अधीक्षक का ग्राम पहुंचने पर गांव के मौजिज व्यक़्क्तियो ने भव्य स्वागत किया।
उन्होंने गांव के लोगो से मुलाकात कर, गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में
विचार-विमर्श कर उसके तवरित समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्याएं है उन्हे बताए। ( Hansi News Today )
ग्रामीण अपराधी की सूचना पुलिस से करे साझा – अमित यशवर्धन, Hansi SP

पुलिस से संबंधित शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निदान किया जायेगा और यह पुलिस की जिम्मेवारी है जो शिकायत किसी अन्य विभाग की है उसे उस विभाग तक पहुंचाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अपराध पर रोकथाम, महिला सुरक्षा, नशे के प्रसार को रोकना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र में हर प्रकार के अपराध पर रोक लगे। पुलिस महिलाओं व कमजोर वर्ग की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। ( Hisar Bass village News )
नशे के खिलाफ रहे सजग
Hansi पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ सजग रहना है। नशे के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करतें हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की बरामदगी भी कर रही है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे अभिभावकों का अहम रोल है। बच्चे नासमझ होते है। उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताए। नशे के प्रति समाज को ढिलाई नही बरतनी है अगर आपको ऐसे लोगो के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। ( Hansi Police News )
अपराधिक गतिविधि के बारे पुलिस को दे सूचना – Hansi SP
Hansi sp ने कहा कि गांव में पुलिस गश्त के फेरो की संख्या और बढ़ाई जाएगी। ग्रामवासी गांव में चल रही किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि, नशीले पदार्थों का व्यापार व सेवन करने वालो, कानून एवम व्यवस्था बिगाड़ने वाले, अवैध हथियार रखने वाले के बारे में जानकारी पुलिस को दे। इसके साथ ही इस भी शरारती तत्वों के बारे में जानकारी दे। इसके साथ ही आप सभी गांव के नौजवानों की गतिविधियों पर नजर रखे। किसी भी प्रकार तुरंत सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें । पुलिस तुरंत पहुंचेगी।
ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को गांव की समस्याओं बारे बताया
कार्यक्रम में में आए ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को गांव की समस्याओं बताई, जिस पर महोदय ने पुलिस से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए तुरंत प्रभाव से संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामवासी ट्रैफिक नियमों की पालना करें
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करें। आप सभी पुलिस के आंख कान बने । पुलिस की सहायता करे। छोटे मोटे झगड़ो, मन मुटाव का समाधान आपस में करे। छोटे छोटे विषयो को अलग रख समाज के बार में सोचे। आपके सहयोग से अपराध पर नियंत्रण व नशे के प्रसार को रोका जा सकता है। पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे हाजिर है।
अंत में कार्यक्रम मौजूद समस्त ग्रामवासियों ने प्रण लिया कि वे नशा मुक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। नशे से होने वाले दुष्परिणामो के प्रति खुद भी जागरूक रह औरों को भी जागरूक करेगे। सामाजिक बुराइयों को दूर भगाने में सहायता कर समाज को उन्नति की राह पर चलायेगें।