Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Facebook Ads से हांसी के युवक से 1.62 लाख की धोखाधड़ी, Hansi Police की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई

Photo 1751118348491

Hisar Hansi: Fraud of Rs 1.62 lakh through Facebook ads

Facebook ads के माध्यम से 1 लाख 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार

Hansi News : सोशल मीडिया Facebook ads के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा विज्ञापन लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हंसी के नजदीकी गांव महजत से सामने आया है। गांव के युवक से  1.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। हांसी साइबर थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपितों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

 

कोयला भेजने के नाम पर Facebook Ads के माध्यम से 1 लाख 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामला

हांसी साइबर थाना पुलिस को हिसार जिले के गांव महजत निवासी सन्नी ने शिकायत दी थी कि उसने कोयले की Facebook ads देखी थी। उसे कोयले की जरूरत थी तो उसने विज्ञापन में दिए गए कांटेक्ट पर संपर्क किया तो सामने वाले ने कोयला भेजने के नाम पर उसे एडवांस पेमेंट मांगी। सन्नी ने कोयला मंगवाने के लिए आरोपित को 162000 ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद सनी के पास ना तो कोयला आया और ना ही उसके पैसे वापस मिले। तब सन्नी को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। ( Latest Hansi News in Hindi )

 

भीलवाड़ा राजस्थान से Facebook Ads लगाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन साइबर ठग गिरफ्तार

साइबर क्राइम थाना हांसी पुलिस ने फेसबुक पर कोयले की ऐड डालकर कोयला भेजने के नाम पर 1 लाख 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपित फरमान खान पुत्र फकरुदीन, शाहरुख खान पुत्र अजाद खान व मुस्तफा खान पुत्र रसीद खान निवासी लाहोरिया भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। ( Narnaund News Today )

 

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपितों ने Facebook ads के माध्यम से कोयला बेचने के नाम पर दिनांक 19.06.2025 को सन्नी पुत्र वेदपाल निवासी महजत से 162,500/- रुपए की धोखाधड़ी की थी। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से 130,000/- हजार रुपए बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version