Haryana : टावर के नीचे की जमीन का मिलेगा तय रेट से दोगुना मुआवजा
Haryana News : हरियाणा में बिजली के टावर लगने वाली जमीन का किसानों को दोगुना मुआवजा मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बिजली लाइन (तारों) के नीचे के क्षेत्र और तीन फसलों के नुकसान की भरपाई का भी अलग से मुआवजा दिया जाएगा। एसडीएम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग और पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के साथ आपसी तालमेल करके यथाशीघ्र बिजली लाइन के कार्य को लगवाना सुनिश्चित करें।
Haryana : तारों के नीचे 46 मीटर क्षेत्र की भी होगी भर
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर जहां टावर लगेगा वहां और इसके चारों ओर एक मीटर की दूरी तक तय रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा एक टावर से दूसरे टावर के बीच तारों के नीचे 46 मीटर चौड़ाई तक आ रही जमीन और तीन फसलों की भरपाई का भी उचित मुआवजा किसानों को मिलेगा। ( Tosham News in Hindi )
Haryana में किसानों को पूरी जानकारी देकर किया जाएगा काम
Haryana राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ तालमेल करके मुआवजा राशि को लेकर किसानों को अवगत करवाएं। पूरी जानकारी देकर निर्बाध रूप से बिजली के खंभे लगवाने का कार्य करें। पावर ग्रिड द्वारा बिजली की बड़ी लाइन सिवानी से सोनीपत तक लगाई जा रही है। ( Bhiwani latest News in Hindi )
तोशाम एसडीएम ने दी किसानों को राहतभरी सूचना
तोशाम एसडीएम डा. अशवीर सिंह नैन ने कहा कि सिवानी से सोनीपत जा रही लाइन को लेकर बिजली के टावर लगने वाली जमीन का किसानों को दोगुना मुआवजा मिलेगा। ( Abtak Tosham SDM mitting News )

राजस्व विभाग को दिए गए ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश
एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों को आनलाइन राजस्व संबंधी रिकार्ड, किसानों का आबियाना माफ करने, तमान संबंधी केसों तथा जमीन के आपसी तकसीम के केसों और नक्शा क, ख, गिरदावरी इजराय, निशान देही आदि कार्य निर्धारित समय पर करने के भी दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार संजय शर्मा, बिजेंद्र गारनपुरा, पावर ग्रिड और राजस्व विभाग के अधिकारी, कानूनगो, पटवारी उपस्थित रहे। ( Abtak Haryana News )