Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार के व्यक्ति को कंबोडिया भेज बनाया बंधक, रिहाई के बदले मांगे 40 लाख, कंवारी गांव का युवक गिरफ्तार | Hisar News

Hisar person sent to Cambodia and made hostage

 

Hisar News : हिसार सदर थाना पुलिस ने कंबोडिया भेजकर बंधक बनाने और रिहाई की एवज में 40 लाख रुपये की मांग करने के मामले में दूसरे आरोपित गांव कंवारी निवासी विकास को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे उप-निरीक्षक नवीन ने बताया कि आरोपित विकास इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित सुशील कुमार का सहयोगी है।

 

गौरतलब है कि एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से हिसार थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसका पति काम की तलाश में था। इसी दौरान आरोपित सुशील ने उसके पति को विदेश में अच्छी नौकरी दिलवाने का‌झांसा दिया। एक अप्रैल को उसका पति कंबोडिया चला गया। लेकिन चार अप्रैल को शिकायतकर्ता को वाट्सएप काल के माध्यम से उसके पति को छोड़ने के बदले 40 लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद लगातार उसके पति के ही मोबाइल नंबर से पैसे की मांग की जाती रही।

 

शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पहले आरोपित सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। अब उसके सहयोगी विकास को भी गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के पति को कंबोडिया से डिपोर्ट भी करवा लिया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।

Exit mobile version