Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

असंध में देर रात बाइक सवारों ने की फायरिंग : फायरिंग करने के मामले में 3 पर केस दर्ज | Firing in Village of Assandh News

craiyon 150133 realastic pistol gun with pencil bullet

Firing in Kheri Sharfaali village of Assandh News

असन्ध क्षेत्र के गांव खेड़ी शर्फअली में बीती रात 2 गुटों में रंजिश के चलते फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही Assandh police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

खेड़ी शर्फअली गांव में रंजिश में फायरिंग 

Assandh police station SHO नसीब सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी शर्फअली से सूचना मिली थी कि देर रात फायरिंग हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला आपसी रंजिश का पाया। जो गांव के ही 2 गुटों के झगड़े चल रहे हैं। शुक्रवार शाम को एक मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए और फायरिंग करके भाग गए।

इस दौरान लोग डर गए और पुलिस को सूचित किया। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी की, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो चुके थे।

खेड़ी शर्फ अली गांव के रणजीत की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश तेज कर दी है। आरोपी जल्द ही काबू कर लिए जाएंगे।

लोगों ने मांग की है कि पुलिस की गश्त बढ़नी चाहिए। सीआईए असंध में होने के बाद भी गश्त काफी कम है। इसलिए आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे हैं।

Exit mobile version