Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

करनाल से लापता महिला का शव बहादुरगढ़ नहर से बरामद, घर से सैर करने निकली, सड़क पर घुमती पति को मिली| Karnal Women Missing

Screenshot 2025 0706 225950 1

Karnal Women missing and body recovered Bahadurgarh canal

Karnal News Today : करनाल से 3 दिन पहले अज्ञात परिस्थितियों में लापता हुई महिला का शव बहादुरगढ़ में नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों सौंप दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए नहर तक जा पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद बहादुरगढ़ पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी नहर में एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

घर में घबराहट होने पर सैर करने निकली महिला लापता 

सैक्टर 8 करनाल निवासी पूजा चानना के पति दीपक के अनुसार 9 जुलाई की सुबह उसकी पत्नी घर पर थी। वह बोली कि उसे घबराहट हो रही है। वह बाहर सैर करने जा रही है। कुछ समय बाद जब वो काम से बाहर निकला तो उसे भी उसकी पत्नी रास्ते में घुमती हुई मिली थी। उसने कहा था कि वह बाइक पर लेकर चलेगा लेकिन वह बाइक पर नहीं बैठी, बोली कि मैं थोड़ी देर में आ जाऊंगी। जब वह काफी समय तक घर नहीं पहुंची। 

 

 

उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के साथ उन्होंने सी.सीटीवी कैमरे चैक किए तो एक फुटेज में उसकी पत्नी ई-रिक्शा में बैठी हुई नजर आई। इसके बाद उस ई-रिक्शा चालक से संपर्क कर पूछा तो उसने बताया कि महिला को नहर के किनारे उतारा था तभी से उन्हें शक हो गया कि कहीं वह नहर में न कूद गई है। इसके बाद गोताखोरों की मदद से नहर में उसकी तलाश की।

शनिवार को उन्हें पुलिस की ओर से सूचना मिली कि बहादुरगढ़ में एक महिला का शव मिला है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वह शव पूजा का था।

Exit mobile version