Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hungama in Civil Hospital Hisar : घायल ने पिस्तौल होने की बात बताकर अस्पताल में किया हंगामा

Screenshot 2024 1118 174332

 

Hungama in Civil Hospital Hisar Emergency by talking about pistol

Hisar News Today : हिसार झगड़े में घायल होने के बाद एक व्यक्ति को पुलिस सिविल अस्पताल की ईमरजेंसी में लेकर पहुंची। Hisar police उसे उपचार कराने के लिए छोड़कर चली गई। घायल व्यक्ति ने खुद के पास पिस्तौल की बात कहकर स्टाफ के साथ अभद्रता कर हंगामा करना शुरू कर दिया।  यह सुनकर नर्सिंग स्टाफ ने डायल 112 पर कॉल कर दी। उसके बाद आई पुलिस उस व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद काबू करके ले गई।

 

अर्बन एस्टेट से घायल को डायल 112 पुलिस टीम उपचार के लिए अस्पताल में लाई

जानकारी के अनुसार खुद को अर्बन एस्टेट निवासी बताने वाले करीब 40 वर्षीय व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर हमलावरों द्वारा वार कर उसे घायल करने की बात कही। उसके बाद पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची सिविल अस्पताल की ईमरजेंसी में छोड़कर चली गई। 

 

घायल व्यक्ति का स्टाफ ने उसका प्राथमिक उपचार करना शुरू किया। इस बीच घायल व्यक्ति ने खुद के पास पिस्तौल होने की बात बताकर स्टाफ के साथ अभद्रता कर हंगामा करना शुरू कर दिया। तब स्टाफ ने डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम Civil Hospital Hisar पहुंच गई।

 

 

पुलिस ने जब घायल की तलाशी लेनी चाही तो उसने पुलिस कर्मियों से काफी ऊंची आवाज में बहस करनी शुरू कर दी और बोला तलाशी नहीं दूंगा। तब पुलिस कर्मियों ने उसे काफी मशक्कत कर दबोचा लिया और उसे गाड़ी में डालकर अनाज मंडी चौकी में ले गई। City Police Station Hisar मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version