Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार जिले के इन दो गांव में बनेगी सड़क : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने किया शिलान्यास| Hisar News Today

04 DIPRO Photo 05 scaled


Hisar News Today : कैबिनेट मंत्री ने किया सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास

Hisar News Today : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिकारपुर-न्याणा रोड़ से लेकर श्मशान घाट/सरकारी स्कूल होते हुए बालसमंद ब्रांच पुल तक संपर्क सडक़ के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह सडक़ हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई जा रही हैं। यह सडक़ क्षेत्र के ग्रामीणों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी।

 

हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने के लिए लगातार कर रही है कार्य : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि यह सडक़ न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी। इससे किसान अपनी फसल को आसानी से मंडियों तक पहुंचा सकेंगे और विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंचने में भी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इस सडक़ का निर्माण लंबाई, चौड़ाई और निर्माण मानकों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री व तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। ( Abtak Hisar News )


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है, जिससे समाज का हर वर्ग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने संत कबीरदास जयंती, महर्षि कश्यप जयंती, भगवान परशुराम जयंती समारोह, धन्ना भगत जयंती तथा इसके साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास जयंती मनाते हुए संतो व महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दे रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 13 जुलाई को भिवानी में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती राज्य स्तर पर मनाई जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। ( Hisar latest News in Hindi )

 

कैबिनेट मंत्री ने लोगों को अधिक से अधिक  संख्या में भिवानी पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  कहा कि हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय  तथा डॉ भीमराव अंबेडकर की सामाजिक उत्थान की भावना को साकार करते हुए सरकारी नौकरियों में मेरिट के आधार पर युवाओं की भर्ती की, अब आरक्षित वर्ग की एक भी सीट खाली नहीं रहती। इसी प्रकार पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर पंचायती राज संस्थाओं में प्रतिनिधित्व दिया गया है। ( Abtak Haryana News )


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, शिकारपुर के सरपंच रोहताश, बिजेन्द्र बेनीवाल, राजेंद्र श्योराण, राजकुमार, विकास, धुपसिह, रामनिवास सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Foundation stone laid for road construction work in Shikarpur Hisar News Today

Exit mobile version