Hansi Jind Road jaam News : एसबीएस स्कूल माढ़ा के पास हादसे से हांसी जींद रोड़ पर लगा जाम
Narnaund News : हांसी जींद रोड़ पर गांव माढ़ा के पास शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जाम लग गया। एसबीएस स्कूल के सामने तीन वाहनों की अज्ञात परिस्थितियों में टक्कर हो गई। कैंटर की टक्कर लगने से दूध का आटो आगे चल रहे तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा और ट्राली सड़क के बीचोंबीच पलट गई। जिसके कारण Hansi Jind road jaam हो गया। जाम लगने की वजह से हांसी जींद रोड़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Live Accident : ट्रक चालक की लापता से बड़ा हादसा ; SBS School Madha के पास एक्सीडेंट | #liveNews
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ से एक ट्रैक्टर चालक अपनी ट्राली में थोड़ा भर कर गौशाला में डालने के लिए जा रहा था। जब वह गांव माढ़ा स्थित एसबीएस स्कूल के पास पहुंचा तो जैसे ही उसने ब्रेकर पर ट्रैक्टर को धीमा किया। ट्रैक्टर के पीछे-पीछे आनंदा दूध का ऑटो चल रहा था। उसके पीछे एक ट्रक कैंटर आ रही थी और उसने दूध के ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से ऑटो आगे चल रहे तूड़े के ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक अपनी गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर पाया और उसके बाद फिर से टक्कर मार दी जिसकी वजह से टुडे से भरी ट्राली सड़क के बीचों बीच पलट गई। ( Hansi Jind Road jaam News )
सड़क पर तूड़े की ट्राली पलटने की वजह से हांसी जींद हाईवे पर जाम लग गया और गांव माढ़ा से राजपुरा व एसबीएस स्कूल से मात्र वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास किया। पुलिस ने स्कूल के पास से रास्ता बनवा कर छोटे वाहनों को तो निकाल दिया लेकिन बड़े ट्रक कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्ते से जाने की सलाह दी है। क्योंकि शुक्रवार की शाम 6 बजे तक जाम नहीं खुल पाया था। ( Narnaund Hansi Road jaam News )
सड ट़क पर पलटी तूड़े की राली को उठाने के लिए हंसी से हाइड्रा मशीन को बुलाया गया है। लेकिन अभी तक ट्रॉली सड़क पर ही पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे के आसपास हुआ है। इस हादसे में आनंद और दूध के ऑटो चालक गंभीर उसे घायल हो गया और उसका ऑटो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के पहले और बाद की कुछ वीडियो क्लिप अब तक हरियाणा न्यूज़ के पास पहुंची हैं। ( Jind Hansi Road jaam News )