Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Online Betting app in Hisar : ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़

FB IMG 1685961551737

हिसार में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़ – एक आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

Hisar News : हिसार में ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट व एप (online betting app in Hisar )  के जरिए देश भर के कौने-कौने से लोगों को ठगी का शिकार बनाने के मामले का भंडाफोड़ साइबर थाना पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इस मामले की गहनता से जांच कर सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

 

साइबर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि हिसार निवासी एक शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत के अनुसार, कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसे दोगुना करने का झांसा देकर शिकायतकर्ता को विभिन्न मोबाइल ऐप्स और यूआरएल पर क्लिक करवा कर निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। शिकायतकर्ता के मुताबिक इन्होंने गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से (Online Betting app in Hisar ) ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म चलाया जा रहा है।

Exploring the Risks of Online Betting App in Hisar

 

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपितों ने फर्जी प्लेटफार्म के जरिए देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। आरोपीगण ने शिकायतकर्ता से लगभग 90 लाख रुपये की ठगी की, जिसमें से केवल 25 लाख रुपये ही वापस किए गए। शिकायत में कुल 12 नामजद आरोपियों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से मुख्य आरोपित अभिमन्यु उर्फ मन्नू टुटेजा, गौरव टुटेजा, इंदु टुटेजा (सभी निवासी चंडीगढ़) तथा हिसार निवासी अन्य सहयोगी शामिल हैं।

पुलिस द्वारा अब तक की जांच में आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज़ करने, मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड संरक्षित करने एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

साइबर थाना हिसार पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी (Online Betting app fraud in Hisar ) के इस बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित सौरव अल्लावादी निवासी मोहल्ला डोगरान, हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।

हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे इस प्रकार की किसी भी अनधिकृत ऑनलाइन स्कीम, वेबसाइट या ऐप के झांसे में न आएं। किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर थाना को दें।

 

इन ऑनलाइन बेटिंग एप और साइट के माध्यम से बना रहे थे लोगों को ठगी का शिकार, इनसे रहे सावधान

http://Tenxbet.comhttp://allpaanel.com,

http://mgexch9.com,

http://Betking247.com आदि—पर निवेश के लिए प्रेरित किया गया।

Fraud of crores of rupees exposed through online betting app in Hisar

Exit mobile version