Haryana Mausam Ab Tak : हिसार नारनौंद आसमानी बिजली गिरने से बिहारी मजदूर मौत
Haryana Mausam Ab Tak : हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर बारिश हो रही है, वहीं हिसार जिले के तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार को दिन में हल्की बारिश के बाद रात से ही बूंदाबांदी का दौर जारी है। मंगलवार की सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन में आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ काम करने वाला युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक युवक अपने साथी के साथ धान के पौध लेने के लिए खेत में गया था कि तेज आवाज के साथ उसके ऊपर आसमानी बिजली गिर गई।
बारिश से खिले लोगों के चेहरे, शहरों में मुसीबत बना बारिश का पानी
पिछले तीन-चार दिनों से हिसार जिले में बूंदाबांदी का दौर जारी है। कभी बारिश की तेज फुहारें मौसम को खुशनुमा कर रही है तो कभी टपक टपक से सावन की झड़ी की याद दिला रही है। बारिश के कारण तापमान भी काफी नीचे आ गया है जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने हरियाणा के अनेक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बारिश मुसीबत लेकर आ रही है। ( Mausam alert in Haryana )
हल्की बारिश में ही प्रशासन के दावों की खुल रही पोल
शहरों में बारिश के पानी की निकासी के लिए प्रशासन बड़े-बड़े कर रहा था लेकिन अब तक कोई हल्की बूंदाबांदी नहीं प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल भिवानी स्थित कोठी में इस साल लगातार दूसरी बार जल भराव हो गया। महम में जल भराव होने से स्कूल वैन गले में फस गई जिसके कारण शुक्ला बच्चे बस में ही बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए। ( Haryana Mausam alert )
उगालन गांव में आसमानी बिजली गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत

नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन में खेतों में धान लगाने आए प्रवासी मजदूर के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली के तेज कड़कने की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से दिल से मजदूर को उपचार के लिए जींद के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका एक साथी झुलस गया। मृतक युवक बिहार के रानीगंज का रहने वाला 32 वर्षीय जीवन कुमार था। ( Hisar weather alert )
बिहार से धान की रोपाई करने आए थे हरियाणा
मृतक के साथियों ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ हिसार जिले के गांव उगालन में धान की रोपाई करने के लिए आए हुए हैं। मंगलवार को क्षेत्र में बारिश हो रही थी और वो सब जीरी लगाने के लिए खेतों में गए हुए थे। जब जीवन कुमार और अजय धान की पौध लेने पास ही गए तो कड़कड़ाहट के साथ आसमानी बिजली जीवन कुमार के ऊपर गिर गई। जिसके कारण जीवन कुमार और उसके साथ अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जीवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय का उपचार शुरू कर दिया गया है। ( Haryana weather forecast )
चरखी दादरी डीसी और सपा के आवास पर चली किश्ती

वहीं दूसरी तरफ चरखी दादरी के जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के बाहर जल भराव होने से बारिश का पानी उनके सरकारी आवास में घुस गया। शहरों में बारिश होने से प्रशासन के द्वारा किए गए हवा हवाई दावों की पोल खुल रही है। प्रशासन ने 15 जून तक बारिश के पानी की निकासी के लिए तमाम नालेल और सीवरेज की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए थे और अधिकारियों ने गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों पर जाकर फोटो भी ली थी कि उन्होंने तमाम गंदगी से अटे नालों कि सफाई करने के 15 जून तक के आदेश दिए हैं लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और कोई भी अधिकारी अपने ऊपर यह बात लेने को तैयार नहीं है। गांव से लेकर शहरों तक के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नालों की हालात देखने लायक है और काफी नालों से अब तक रति भर भी गंदगी अब तक बाहर नहीं निकाली गई। ( Charkhi dadari Mausam Ab Tak )
कागजों में सफाई धरातल पर गंदगी की भरपाई
प्रशासन के द्वारा कई बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई ठेकेदारों के द्वारा करवाई गई है लेकिन यह सफाई केवल कागजों में ही दिखाई देती है, परंतु धरातल पर जाकर देखें तो स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। हर बरस प्रशासन के दावे बारिश के पानी के साथ ही बह जाते हैं और अधिकारियों से मिली भगत कर सरकारी खजाने को इसी तरह चूना लगाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। (
धान सहित खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। खेतों में खड़ी फैसले पानी की कमी के कारण सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी। क्योंकि हरियाणा की अधिकतर नहरे सूखी पड़ी हुई है और पिछले दिनों हरियाणा पंजाब के बीच पानी को लेकर हो रही राजनीति का शिकार हरियाणा के किसान व आमजन को होना पड़ रहा है। नहरे में पानी की कमी के कारण किस समय पर अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पाते और शहरों व गांवों में रहने वाले लोग पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते रहते हैं। लेकिन बारिश होने से जहां किसानों के खेतों में खड़ी अन्य फैसलों के लिए वरदान साबित हो रही है धान की खेती करने वाले किसानों के लिए भी बारिश लाभकारी साबित होने वाली है। बारिश का दौर शुरू होते ही खेतों में धान की रोपाई का कार्य भी जोर-शोरों से चल पड़ा है लेकिन मजदूरों के कमी के कारण काफी किसान अब तक विधान रुपए का कार्य शुरू नहीं कर पाए।
हिसार में खेत की जुताई करते हुए रोटावेटर से कटा किसान,
हरियाणा रोडवेज के आगे दिल्ली के बदमाश की स्टंट बाजी,
Haryana Mausam Ab Tak : Hisar Narnaund Bihari laborer died due to lightning