Heavy rain after scary storm in Haryana
शनिवार की देर रात हरियाणा में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। धूल भरी आंधी की वजह से सैकड़ो पर टूट गए वहीं बिजली के पल भी टूटने की खबरें आ रही है। हांसी जींद रोड़ पर आंधी ने पेड़ों को उखाड़ दिया, जिसकी वजह से दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए। सड़कों पर पेड़ गिरने की वजह से रात भर जाम की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने देर शाम को ही हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया था कि अगले तीन घंटा में सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी सहित अनेक जिलों में धूल भरी आंधी आ सकती है।
पिछले कई दिनों से सूर्य देवता का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी की वजह से जीव जंतु से लेकर मनुष्य तक परेशान हो चुके हैं। शनिवार की देर रात अचानक से मौसम बदला और धूल भरी आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर काफी लोगों की धड़कन है बढ़ गई। आंधी के कारण काफी जगह पर पेड़ टूट गए। वहीं बिजली के पोल भी टूटने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। आंधी पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी की तरह बारिश भी तेज हो रही है और तूफानी बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।
तेज आंधी के साथ झुर्रियों वाली बारिश से पशु पक्षियों को भी गर्मी से कुछ चैन मिला। घरों के अंदर झुरिया अंदर तक जा रही थी और काफी घरों में मानसून से पहले की बारिश में ही टपका आ गया। क्योंकि बारिश के मौसम में लोग अपने घरों को पहले ही तैयार कर लेते हैं लेकिन इस बार मानसून आने में हरियाणा में करीब 1 महीने का समय बाकी है और ऐसे में लोगों ने बारिश से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं किए हुए थे। बारिश से तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आंधी के कारण पेड़ों को भारी नुकसान हो गया है और उसका आकलन फॉरेस्ट विभाग दो-तीन दिन में लगा पाएगा। जबकि बिजली निगम के अधिकारी आंधी और बड़े स्थानने के बाद रविवार की सुबह से ही बिजली बहाली को लेकर जुट जाएंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 24.05.2025 @ रात्रि 8.15 बजे जारी..अगले तीन घंटों में कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला जिलों में कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की बारिश संभावित तथा सिरसा,फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी हवाएं या आंधी व छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना ।