Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

आधार कार्ड अपडेट आईडी के नाम पर  CSC संचालक से धोखाधड़ी |Fraud with CSC operator in the name of Aadhar card update ID

Fraud with CSC operator in the name of Aadhar card update ID

Haryana News Today : साइबर फ्रॉड आए दिन ठगी करने का नया नया तरीका अपना कर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रहे हैं। एक सीएससी संचालक से Aadhar Card update ID देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर फ्राॅड ने CSC संचालक से 10500 की राशि हड़प ली। फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस ने CSC संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में फतेहाबाद के अशोक नगर के रहने वाले जगदीश ने बताया कि वो लाल बत्ती चौक Fatehabad पर CSC सैन्टर चलाता हूं । यह है कि मेरे पास 7414002709,7414001844 फोन नम्बरो से दिनांक 09.10.2024 को लगभग समय करीब 3.57 PM पर मेरे फोन न0 98124-56276 पर फोन आया कि हम आपकी आधार कार्ड सुधार आई डी बना देगे। जिससे आप आधार कार्ड मे गल्तियो को ठीक कर सकोगे। उसी दिन उन्होने मेरी आई डी बना दी। उन्होंने मुझे RT 74003813 दी और उनकी साईट UNIKAADHARPAY.COM है। उन्होने मुझे कहा कि आप 10 हजार रुपये की आधार कार्ड से TRANCATION कर लो जिससे आपकी आई डी चालु हो जायेगी। आपको एक हजार रुपये हमारी तरफ से CASH BACK भी मिल जायेगा और उसी दिन मैने 500 रुपये युनियन बैक ऑफ इण्डिया से आई डी मे जमा कर दिए और उनके कहने पर मैने दिनांक 12.10.2024 को तीन हजार रुपये पंजाब एण्ड सिंध बैक से आधार कार्ड के जरिए आई डी मे जमा किए। उसके बाद हर रोज फोन आता की आप 7 हजार रुपये की और राशी जमा कर दो। जिससे की आप अपने खाता मे 11 हजार रुपये प्राप्त कर सकोगे।

जगदीश ने बताया कि 26 अक्टूबर को मैने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाता नम्बर 34179823202 से 7 हजार रुपये उपरोक्त व्यक्तियो की आई डी मे जमा करवा दिए। उसके बाद उनका फोन आया कि आप 10 हजार रुपये और जमा करवाओ उस से आप 22 हजार रुपये प्राप्त करलोगे। इस तरह से ठगों ने उसके साथ 10500/ रुपये धोखाधङी की है इस संबंध में मैने 1930 पर फोन करके साईबर पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा दी।

Exit mobile version