Site icon HBN News

बरवाला में युवती लापता, RO प्लांट में काम करने वाले युवक पर युवती भगा ले जाने का लगाया आरोप, गांव से महिला भी गायब

girl is missing in Barwala, a youth working in an RO plant is accused of kidnapping the girl, woman is also missing from the village

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज बरवाला : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में आरओ प्लांट पर काम करने वाले एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। आरोपित का फोन भी बंद आ रहा है पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बरवाला क्षेत्र के नजदीकी गांव से 40 वर्षीय एक विवाहिता भी अज्ञात परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। पुलिस ने इस संबंध में भी मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बरवाला क्षेत्र के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी अज्ञात परिस्थितियों में घर से गायब हो गई तो उन्होंने आसपास उसकी काफी तलाश की परंतु कोई अता-पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर अपनी बेटी की तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब वह अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे तो उन्हें पता चला है कि RO plant in barwala में काम करने वाला रोहित नाम का युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले गया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही बरवाला क्षेत्र के गांव ढाड निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय मां अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की परंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा। उसकी मां के पास जो मोबाइल फोन है वह भी बंद आ रहा है। उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों में भी उसके मन के बारे में पता किया परंतु वहां से भी कोई सुराग नहीं लगा। देवेंद्र ने बताया कि उसकी मां का रंग सांवला, कद 5’2 इंच, चेहरा गोल है तथा मजबूत शरीर और गुलाबी रंग की सलवार और कुर्ता पहने हुए हैं।

Exit mobile version