Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind college : जींद कॉलेज में पढ़ने गई छात्रा लापता

Girl student who went to study in Jind college is missing

Jind News: जींद के एक कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही एक छात्रा सुबह घर से कॉलेज के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी और छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव लखमीरवाला निवासी महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और उसकी बड़ी लड़की जींद के कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उसके बेटे की उम्र 19 वर्ष हो चुकी है और वह 20 नवंबर को सुबह घर से कॉलेज के लिए गई थी लेकिन दोपहर तक कॉलेज से घर नहींपहुंची। जब वह कॉलेज से घर वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश कॉलेज के आसपास वह उसकी सहेलियों के पास की लेकिन उसका कोई सुरंग नहीं लगा। उसके बाद उसने और उसके परिजनों ने अपनी बेटी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी की लेकिन वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।

पीड़ित महिला ने पुलिस को डिस्कार्ड में बताया कि उसकी बेटी का रंग गेहुआ है और काली जींस तथा गरम कुर्ती, सलेटी रंग की पहने हुए हैं। उसकी बेटी काका जी 5 फुट 5 इंच है और पैरों में जुटे डाले हुए हैं और अपने साथ नीले रंग का एक बैग भी लिए हुआ है जिसमें अपने सभी कागजात अपने साथ ले गई है।

Exit mobile version