Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana person missing :  जींद से नारनौंद क्षेत्र की छात्रा सहित सफीदों और पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र से युवतियां लापता

Haryana person missing: Student from Jind Narnaund area and girls from Safidon and Pillu Khera Mandi area missing

Jind News Today : हरियाणा में लड़कियों के लापता होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। कहीं किसी कॉलेज से तो कहीं किसी स्कूल से तो कोई लड़की अपने ही घर से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो रही है। नारनौंद क्षेत्र के गांव की छात्रा जींद कॉलेज में पढ़ने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने मामला दर्ज करके छात्र की तलाश शुरू कर दी लेकिन पुलिस का रिकॉर्ड खंगालने से पता चला कि एक ही दिन में जींद से करीब आधा दर्जन लड़कियां लापता हुई है।

जींद के रोहतक रोड़ पर स्थित पुलिस चौकी में दी शिकायत में हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बास निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी नर्सिंग कालेज में पढ़ती है। 12 नवंबर को वह घर से कालेज के लिए निकली थी लेकिन न तो वह कालेज पहुंची और न ही वापस घर लौटी। उन्होंने अपनी बेटी की तलाश उन सभी जगह पर कर ली जहां पर उसके जाने की संभावना आई थी लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

कालेज के लिए निकली थी युवती, नहीं लौटी घर

बीबीपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी जींद के राजकीय कालेज में बीए में पढ़ती है। 14 नवंबर को सुबह नौ बजे उसकी बेटी घर से कालेज के लिए निकली थी। दोपहर बाद जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर फोन किया, तो स्विच आफ मिला। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। उन्हें शक है कि भिवानी रोड़ निवासी सोनू उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। उसे अज्ञात स्थान पर बंधक बनाया है। पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव जामनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 14 नवंबर को सुबह 11 बजे के करीब उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना किसी को बताए कहीं पर चली गई। उन्होंने हर जगह पता किया लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा।

पति-पत्नी गए थे खेत, घर से बेटी गायब

सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में ऐंचरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 13 नवंबर को वह और उसकी पत्नी दोनों खेत में काम पर गए हुए थे। पीछे से उसकी बेटी बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

Exit mobile version