Government Polytechnic Adampur Admission process started
Government polytechnic College Adampur admission full process
Government Polytechnic Adampur में विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए ऑनलाइन दाखिले प्रारंभ हो चुके हैं। संस्थान के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में पांच इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की 300 सीटों पर दाखिले होंगे वहीं डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में 60 एवं डिप्लोमा बिजनेस मैनेजमेंट में 30 सीटों पर दाखिला होगा। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
आवेदक संस्थान में विभिन्न 3 वर्षीय व 2 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज और फार्मेसी व मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट पर कर सकेंगे। 10 वीं पास विद्यार्थी 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 27 मई से और 12वीं व आईटीआई पास विद्यार्थी लेटरल एंट्री से 2 वर्ष के कोर्स के लिए 26 मई से आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ 2 वर्षीय फार्मेसी कोर्स के लिए विद्यार्थी 28 मई से आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य श्रेणी के लिए 1 हजार व आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपए है आवेदन फीस एडमिशन प्रभारी प्राध्यापक मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 1000 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपए होगी।
विद्यार्थी आवेदन तथा कोर्स संबंधित जानकारी के लिए उपरोक्त साइट पर जा सकते हैं। इसके साथ-साथ संस्थान में भी विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि दाखिला अभ्यार्थी द्वारा दसवीं कक्षा में प्राप्त किए गए अंक से बनी मेरिट, रैंक आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा किया जाएगा। विस्तृत शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की वेबसाइट पर डिप्लोमा प्रोस्पेक्टस 2025-26 को ध्यान से पढ़ें।
पोर्टटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
दाखिले के लिए अनिवार्य दस्तावेज दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल जहां से दसवीं पास की है) आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, लैटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए दसवीं के सर्टिफिकेट के साथ 12वीं (पीसीएम), एनएसक्यूएफलेवल जी 4, 2 साल का आईटीआई कोर्स जो भी लागू होता है के प्रमाण पत्र व नॉन रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क 1 हजार रुपये जनरल वर्ग के लिए व 700 रुपये आरक्षित वर्ग व लड़कियों के लिए) जमा करवाना होगा।
Government Polytechnic Adampur में किस कोर्स में कितनी सीटों पर दाखिला
सिविल इंजीनियरिंग 60
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 60
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 60
फूड टेक्नोलॉजी 60
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60
डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट 30
फार्मेसी। 60
संस्थान छात्रों को भरपूर तकनीकी ज्ञान देने के साथ-साथ आज के औद्योगिक क्षेत्र की जरूरत के अनुसार प्रायोगिक कौशल में निपुण करने में सक्षम है। इसकी अतिरिक्त विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही संस्थान का ध्येय है। संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट करवाना संस्थान प्रयासरत रहती है।
डॉ. कुलबीर सिंह अहलावत,
-प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी, मंडी आदमपुर।