Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : फर्जी कागजात से जमीन की रजिस्ट्री, बास से बाइक चोर, पुट्ठी मंगलखां से अवैध पिस्तौल सहित तीन काबू

FB IMG 1722653563279 4

Hansi land fraud, chori ki bike or avaidh pistol

Hansi News : खेड़ी चौपटा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू कर लिया है। बास थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं Hansi CIA Police ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों ही आरोपितों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जहां से दो को जेल भेज दिया गया है। जबकि जमीन धोखाधड़ी मामले के आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

थाना बास में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 07.08.2025 को सायं करीब 8 बजे गांव बास से गली में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया था। थाना बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील पुत्र राममेहर निवासी बास बादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मोटरसाइकिल को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

अवैध हथियार सहित एक काबू, एक पिस्टल व चार रौन्द बरामद

सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने अवैध हथियार पिस्टल व चार रौन्द सहित कपील पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी पुठ्ठी मगंलखां को गिरफ्तार किया गया है। Hansi CIA Police में तैनात मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थोड़ी देर में गांव पुठ्ठी से हांसी की तरफ अवैध हथियार लेकर जाएगा अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबू आ सकता है। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर नजदीक गांव पुठ्ठी पहुंचकर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर व्यक्ति की तलाशी ली।

 

तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध हथियार पिस्टल व चार जिन्दा रौन्द बरामद हुए। अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर Hansi में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

 

 

 

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
img 20250809 wa00198866477176082966280

Narnaund News : खेड़ी चौपटा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी प्रवीन पुत्र बलवान निवासी वार्ड न. 29 रामनगर रोहतक रोड़ मलिक हस्पताल जीन्द को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा प्रभारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी ने गांव कोथ कलां के किसी व्यक्ति की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करवाई थी। आरोपी के खिलाफ थाना नारनौंद में अभियोग अंकित हुआ था। पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को Hansi court न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाएगी।

 

https://youtu.be/SRdMXznzTk8?si=Lz11SEpKY5FOMXbl
Exit mobile version