Hansi News: Thieves entered through roof in Narnaund, thief absconded with cash worth thousands of rupees
Airtel Payment Bank में चोरों ने लगाई सेंध, पीछे का दरवाजा तोड़कर फरार
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ स्थित एक करियाणा व Airtel payment Bank and Duhan mobile shop Petwar की दुकान में अज्ञात चोर छत के रास्ते घुसे और दुकान के अंदर रखी हजारों रूपए की नगदी व अन्य सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में गांव पेटवाड़ निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसने अपने ही गांव पेटवाड़ में करियाणा की दुकान के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक की दुकान की हुई है। 10 अक्टूबर की शाम को वो दुकान को ठीक तरीके से बंद करके घर चला गया था और खेत में काम होने की वजह से वो चार दिन तक दुकान पर नहीं आ पाया। लेकिन जब वो आज शाम को करीब 4 बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान का नजारा देखकर दंग रह गया।
मनोज ने बताया कि जैसे ही उसने दुकान खोली तो देखा कि कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान में छत के रास्ते घुसे और दुकान में रखी 15 हजार रूपए की नगदी व अन्य सामान चोरी कर दूसरे दरवाजे को तोडक़र फरार हो गए। नारनौंद थाना पुलिस ने मनोज की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।