Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi NH 9 Accident : एक्सीडेंट में बाइक सवार फौजी के बेटे की मौत

Jind News, चाबरी बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट,
Hansi NH 9 Accident: Soldier son riding bike dies in the accident

सोरखी मुंढाल के बीच Hansi NH 9 Accident में बाइक सवार की मौत

Hansi News : हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे 9 ( Hansi NH 9 Accident) पर गांव सोरखी मुंढाल के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी मां के साथ हिसार कैंट से सामान लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। मृतक के पिता फौज में हैं जबकि बड़ा भाई विदेश में पढऩे के लिए गया हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे 9 पर सोमवार की दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाईक सवार युवक सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

बास थाना क्षेत्र में हुए इस एक्सीडेंट में मृतक की पहचान रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव किशनगढ़ निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के ताऊ दलबीर की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक का पिता फौज में है।

पुलिस को दिए ब्यान में गांव किशनगढ़ निवासी दलबीर ने बताया कि वो तीन भाई हैं, जिनमें से सबसे बड़ा वो है और सबसे छोटा साहब सिंह है जोकि फौज में नौकरी करता है। साहब सिंह के दो लडक़े हैं जिनमें से बड़ा लडक़ा अंकित पढ़ाई के लिए रसिया गया हुआ है। जबकि छोटा बेटा अभिषेक महम में हार्डवेयर की दुकान चलाता है। सोमवार को अभिषेक अपनी मां रेखा देवी के साथ घरेलू सामान लेने के लिए हिसार कैंट गया था।

दलबीर ने बताया कि कैंट से सामान खरीदने के बाद अभिषेक ने अपनी मां को सामान सहित बस में बैठा दिया और खुद बाइक पर सवार होकर अपने घर आने लगा। इसी दौरान दोपहर को करीब डेढ़ बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि सोरखी मुंढाल गांव के बीच में हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे 9 पर अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया है। वो तुरंत ही अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि एक ट्रैक्टर चाक अपने ट्रैक्टर को रॉंग साइड तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था और अभिषेक का एक्सीडेंट कर मौके से ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।

दलबीर ने बताया कि उसे पता चला कि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर गए हैं तो वो तुरंत ही अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुए एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण अभिषेक की मौत हो चुकी है। बास थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ दलबीर की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी से वीडियो डाल डॉक्टर गायब, पत्नी, सास और दोस्त पर आरोप,

रेवाड़ी के ताजा समाचार,

हिसार के ताजा समाचार,

हरियाणा कैंसर पीड़ित पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं,

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बालावास में किया पेयजल योजना का शिलान्यास,

Exit mobile version