Haryana Breaking News Today, Rewari News in Hindi
अधिकारी स्वयं पहले जांच कर लें जन शिकायतों की, आवश्यकता अनुसार प्रभावी कार्यवाही करें : विपुल गोयल
Rewari News in Hindi :
हरियाणा के राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में शिकायत आने से पहले अधिकारी उसकी अपने स्तर पर जांच करें और उस पर प्रभावी कार्यवाही कर लें तो काफी समस्याओं का निवारण प्राथमिक चरण में ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह बैठक बुलाने का एक ही मकसद है कि जन शिकायतों का प्रभावी ढंग से निवारण करवाया जाए। अतएव जनसमस्याओं को लेकर अधिकारी सतर्क रहें और कहीं से कोई शिकायत आती है तो उसका तत्परता से समाधान करने का प्रयास करें।

शहर की सनसिटी सोसायटी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। परिवादी दारा सिंह द्वारा नगर परिषद की जमीनों को कब्जे में लिए जाने से संबंधित रखी गई शिकायत में राजस्व मंत्री ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार को आठ एकड़ कृषि भूमि की तारबंदी, गेट तथा सरकारी जमीन का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।
अधिवक्ता गोकुल चंद ने अपने प्लाट का नक्शा पास न होने से संबंधित रखी गई शिकायत में अध्यक्ष मंत्री विपुल गोयल ने जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश को एनओसी जारी कर वर्ष 2003 के अनुसार नक्शा बहाल करने के निर्देश दिए। गांव बालधन खुर्द निवासी रिछपाल की अवैध खनन और रास्ते पर मिट्टी डलवाए जाने की रखी गई शिकायत के मामले में राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए कि कोसली विधायक अनिल यादव मौके का मुआयना कर जो निर्देश देंगे, अधिकारी उसका पालन करें।
गांव करनावास के रामप्रसाद ने गांव के तीन करम रास्ते पर अवैध कब्जे होने की शिकायत दी। मंत्री विपुल गोयल ने बीडीपीओ डहीना को निर्देश दिए कि दो दिन में इन कब्जाधारियों को रास्ते से हटाया जाए। गांव भाडावास निवासी प्रीतम सिंह ने शिकायत रखी कि गांव के सरकारी स्कूल में केमिस्ट्री प्रवक्ता नहीं आने से बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा ने बताया कि वहां अनुपस्थित चल रहे उक्त विषय के संबंधित प्रवक्ता ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है और एक अन्य टीचर को भी नियुक्त कर दिया गया है। अब अतिरिक्त कक्षाएं लगवा कर पाठ्यक्रम को पूरा करवाया जाएगा।
बाल भवन सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, रेवाड़ी के एसडीएम सुरेश कुमार, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, कोसली के एसडीएम विजय कुमार यादव, नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डा. रविंद्र सिंह, सुरेंद्र श्योराण व समाजसेवी रत्नेश बंसल, भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल, प्रवीण शर्मा, उदयभान डागर, अनिल भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन, Rewari district level khelkud championship
Rewari sports news: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई मेरा भारत युवा द्वारा राजकीय कन्या आईटीआई रेवाड़ी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर युवाओं का हौंसला बढ़ाया। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने खिलाडिय़ों को खेल गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं और खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी स्मरण करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। विधायक द्वारा विजेताओं को ट्राफी, मेडल, स्पोट्र्स कीट व ट्रेकसूट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटीआई के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो (बालिकाएं), कबड्डी (बालक), लंबी कूद (बालक व बालिकाएं) एवं 400 मीटर दौड़ (बालक व बालिकाएं) जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेरा युवा भारत रेवाड़ी से कार्यक्रम सहायक अजय कुमार, सहायक विनय राव, राजकीय आईटीआई से प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिन, सोनिया, विकास, परवीन, राहुल, सुजाता, निशा, वीरपाल, व गौरव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन यतिन चारण द्वारा किया गया।
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 400 मीटर दौड़ (बालिकाएं) प्रतियोगिता में प्रथम नीतिका, द्वितीय प्रियंशी, तृतीय शिवांगी पटेल रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ (बालक) में प्रथम जगपाल, द्वितीय मोहित व तृतीय अंकुश, लंबी कूद (बालिकाएं) में प्रथम नीतिका, द्वितीय फूलवा, तृतीय कनिका, लंबी कूद (बालक) में प्रथम जगपाल, द्वितीय मोहित, तृतीय अनिल, कबड्डी (बालक) में प्रथम बावल टीम, खो-खो (बालिकाएं) प्रथम गरुड़ा टीम रही।
धार्मिक कार्यक्रम देते हैं संस्कारों की सीख: मंत्री विपुल गोयल
Rewari News in Hindi yesterday :
रेवाड़ी अग्रवाल भवन में विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली भी उपस्थित रहे।

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण बहुत सौभाग्य की बात होती है। श्रीमद् भागवत कथा से भगवान श्रीकृष्ण के साक्षात स्वरूप का ज्ञान होता है और एक नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों, साधु-संतों, महंतों ने सनातन संस्कृति को दुनिया में आगे बढ़ाते हुए अपना जीवन जनमानस के लिए समर्पित किया है। युवा पीढ़ी कथा के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करें। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से नवीन भुराड़िया, अजय सागर अत्री, लोकेश भुराड़िया, हिमांशु कौशिक व नवीन महेश्वरी ने अतिथिगण का अभिनंदन किया।
वीर बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, संस्कार और देशभक्ति
-आस्था कुंज में वीर बाल दिवस पर हुआ कार्यक्रम
Today Latest News Rewari Haryana :
वीर बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा रेवाड़ी के आस्था कुंज में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में शौर्य, संस्कार और राष्ट्र प्रेम के मूल्यों का स्मरण करते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीर साहिबजादों की वीरता, अद्म्य साहस और त्याग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीवन में आगे बढक़र देश और समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को निडर, आत्मनिर्भर एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने बाल बच्चों के लिए 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की, साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान आस्था कुंज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहा। बच्चों को गर्म वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन श्रुति शर्मा, सदस्य बलजीत, एकता, कुसुम एवं नीतू चौधरी सहित जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, डीसीपीयू इकाई से डीसीपीओ दीपिका यादव, सरस्वती, सोनू, रेखा, आस्था कुंज के संरक्षक गोधारा, अधीक्षक मुग्धा, दीपक मंगला, संजय चौहान,जसवंत, संदीप सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हमारी संस्कृति और नैतिकता भारत को बनाएगी विश्वगुरु : विपुल गोयल
-हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने विरासत-2.0 कार्यक्रम में की शिरकत
Rewari News Today in Hindi :
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को रेवाड़ी के माउंट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में विरासत 2.0 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंत्री विपुल गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य डा सुधा यादव मौजूद रहे। स्कूल में पहुंचने पर संस्था के चेयरमैन प्रवीन गोयल ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिवादन किया।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 को पूरा करेगी। यह युवा ही सही मायने में देश के वॉरियर्स है। उन्होंने कहा कि आज विश्व ने भी भारतीय संस्कृति और नैतिकता को मान लिया है। देश को हमारी संस्कृति और नैतिकता ही फिर से विश्व गुरु बनाएगी।
उन्होंने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजकर अपनी जिम्मेदारी न खत्म करे, बल्कि घर में ही अपने संस्कार, संस्कृति और विरासत के बारे में शिक्षा दें, ताकि उनमे हमारी संस्कृति समायोजित हो सके। इन्हीं संस्कृति की बदौलत हम अपने सपनों को अपने बच्चों के माध्यम से पूरा होता हुआ देख सकेंगे।
उन्होंने स्कूल द्वारा आयोजित विरासत 2.0 कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, महामंत्री कुलदीप चौहान, उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रत्नेश बंसल, डा. पवन गोयल, प्रदीप गोयल, गुंजन गोयल आदि मौजूद रहे।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनी जनसमस्याएं
-मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर करवाया शिकायतों का निवारण
Rewari morning News Today :
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर शिकायतों का निवारण करवाया। विधायक ने अधिकारियों को प्राथमिकता से लोगों की शिकायतों का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सरकार अन्तोदय की भावना से पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव और पूरी पारदर्शिता से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रशासन के अधिकारी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करें। यह सुनिश्चित करें कि आमजन को जन सुविधाओं का पूरा लाभ मिले।
विधायक ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही निवारण करवाया। उन्होंने आमजन से कहा कि सरकार द्वारा जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों का एक जगह पर ही शिकायतों का निवारण हो सके और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आमजन की शिकायतों का तत्परता से निवारण करें अधिकारी : विधायक
बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने सुनीं समस्याएं
Rewari Bawal News in Hindi :
बावल के विधायक ( Bawal MLA ) डॉ. कृष्ण कुमार ने रेवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनते हुए समाधान करवाया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ निवारण करवाना सुनिश्चित करें।

विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सरकार अन्तोदय की भावना से बिना भेदभाव के तेजी से विकास कार्य करवा रही है और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बावल के चहुंमुखी विकास में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले और समस्याओं को लेकर बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। आमजन इन शिविरों के माध्यम से भी समस्याओं का निवारण करवा सकते है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।