Rewari Evening News bawal mla Krishan statement
समाधान शिविर जनसमस्याओं के समाधान का बने प्रभावी माध्यम : डीसी
-डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
-लोगों को समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए समस्याओं का समाधान कराने का किया आह्वान
Rewari Evening News : डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी पहल ‘होगा हर शिकायत का निदान’ के तहत समाधान शिविर जनसमस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए निवारण करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर की आने वाली शिकायतों को लंबित न रखें।
डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में रेवाड़ी के गुलाबी बाग वार्ड नंबर 30 पेयजल समस्या, सीवरेज लाइन ब्लॉकेज, गली में स्ट्रीट लाइट न होने तथा डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आने से संबंधित शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।

वहीं रेवाड़ी के लक्ष्मीनगर में बिजली की हाईटेंशन तार घरों के ऊपर से जाने और गांव कोनसीवास में घर के छज्जे से जा रहे बिजली के तार की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों को समस्याओं का निवारण करने के आदेश दिए। गांव गोकलगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रास्ते में जोहड़ की का पानी भरा होने की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को जोहड़ की छंटाई और पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा रेवाड़ी के सेक्टर एक में मकान के पास पानी भरने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निवारण करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पेंशन और पुलिस संबंधित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निवारण करवाने के निर्देश दिए।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं।
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: डा. कृष्ण कुमार
-बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने पात्र लाभार्थियों को वितरित किए सब्सिडी के चेक
Rewari Bawal News : बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
विधायक डा. कृष्ण कुमार ने सोमवार को बावल के सेक्टर 7 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है।जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित की जा रही है। इन्हीं योजना में से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत पहुंचाने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर अनिल रायपुर, वीरेंद्र छिल्लर, यतेंद्र रावत, बावल मंडल अध्यक्ष रमेश लोर, निहाल सिंह और कपिल नेहरा आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को
-दोनों पक्षों की सहमति से निपटाए जाएंगे मामले-सीजेएम
रेवाड़ी जिला स्थित न्यायिक परिसर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat Rewari ) का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा करवाया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित निपटारा करवाना है। लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, पारिवारिक विवाद, दीवानी एवं फौजदारी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिलों तथा राजस्व आदि का निपटारा किया जाएगा।
सीजेएम अमित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि शनिवार, 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर का लाभ उठाएं। कोर्ट में अपने लंबित मामलों को आपसी सहमति से हल करवा लेने में ही फायदा है, जिससे कि समय कम लगे और मामूली खर्च में ही विवाद का निपटारा हो जाए। कोई भी केस में कोर्ट में चलता है तो लोगों को उसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और धन व समय भी खर्च होता है। लोक अदालत में आदमी आकर विवाद को सुलझा ले तो यह वहीं समाप्त हो जाता है।