Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Rewari News: समाधान शिविर में फैमिली आईडी,जमीनी विवाद, अवैध कब्जों सहित गली में खड़े बिजली के खंभे का उठा मुद्दा

Rewari News in Hindi : Samadhan shivir DC order

समाधान शिविर बन रहे शिकायतों के निदान का केंद्र

Rewari News : रेवाड़ी के एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक नागरिकों की शिकायतों के निदान के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

 

सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने सीटीएम जितेन्द्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी और शिकायतों का निदान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर थीम से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली शिकायतों का भी तत्परता से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

  सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में हंस नगर वार्ड नंबर-23 में सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायत पर एसडीएम सुरेश कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। सेक्टर-3 में स्थित प्लाट में मलवा गिराने की शिकायत पर एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्लाट से मलवा उठाने के निर्देश दिए। राव तुलाराम विहार में गली के बीच में बिजली के खड़े खंभे की शिकायत पर एसडीएम ने डीएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों को खंभा शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

 

वहीं सेक्टर-3 में रेन वाटर लाइन को साफ करने की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को रेन वाटर लाइन को साफ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे जैसी शिकायतें सामने आई जिनका एसडीएम ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया।  

एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सशक्त माध्यम बन रहे हैं जिसमें कोई भी नागरिक अपनी शिकायतें देकर समाधान करवा सकता है।  हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।  

Exit mobile version