Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

सीएम नायब सैनी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का किया निरीक्षण | Haryana CM Nayab Saini latest News Kaithal

IMG 20250713 WA0003

Haryana CM Nayab Saini latest News Kaithal

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैथल जिले के गांव प्यौदा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लगे सोलर पैनलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवारों से सीधे संवाद कर योजना के लाभ और इसकी प्रभावशीलता पर फीडबैक लिया।

 

सीएम नायब सैनी ने हर साल एक लाख परिवारों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने का दिया टारगेट 

कैथल जिले के गांव प्यौदा में‌ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का निरीक्षण करते हुए सीएम नायब सैनी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बिल को कम से कम करें। सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह सिस्टम अंत्योदय परिवारों के घरों की छतों पर लगाया जा रहा है। जैसे ही 1 लाख परिवारों का लक्ष्य पूरा होगा, अगले 1 लाख और परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अभी तक 26 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कैथल में अभी तक 1707 परिवारों ने योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाया है।

 

 

भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन एवं प्रदर्शनी केन्द्र, यशोभूमि (आईआईसीसी) नई दिल्ली में 8 से 10 जुलाई, 2025 तक आयोजित इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक (आईईएसडब्ल्यू) में यमुनानगर के प्रगतिशील किसान धर्मवीर ने अपने अत्याधुनिक मल्टीपर्पज फूड प्रोसेसिंग मशीन का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। यह मशीन अपनी अनूठी सोलर बैटरी से चलने की क्षमता के कारण विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कर रही थी, जिससे यह दूरस्थ और बिजली रहित क्षेत्रों के लिए भी एक आदर्श समाधान बन गई है।

 

कैथल में जन प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जन प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के कार्यों में सरकार हर कदम पर साथ देगी, जन प्रतिनिधि जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास करें।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब से प्रारंभ हुई धर्म बचाओ यात्रा के कैथल आगमन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष श्रद्धा और सम्मानपूर्वक अरदास की। केंद्र सरकार की रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत देश के 47 शहरों के साथ-साथ इसी श्रृंखला में उत्तर रेलवे के मुख्य कारखाना जगाधरी वर्कशॉप द्वारा यमुनानगर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुमानित 200 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में 10वीं और 12वीं के प्रदेश व जिला स्तर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने इस अवसर पर सभी संकायों में प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के वाले 275 विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनका हौंसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर देश के युवाओं को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला भारत सरकार की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। लाखों युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं, जो देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कैथल जिले के गांव कवारतन पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में देश के लिए शहीद हुए हवलदार संजय सैनी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार संजय सैनी की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार शहीद परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।

नई दिल्ली स्थित स्वीडन एम्बेसी में हरियाणा अंडर-15 महिला टीम और भारत स्पेशल ओलंपिक के खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खिलाड़ी 13-19 जुलाई को स्वीडन के गोथेनबर्ग में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े युवा फुटबॉल टूर्नामेंट गोथिया कप 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के खेल युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव से निपटने के निर्देश 

हाल ही में गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं।

नगर निगम, जीएमडीए, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए ड्रेन, अस्थायी पंपिंग स्टेशन और उपकरणों के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। नालों की सफाई और जल निकासी प्रणाली को सुचारू करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को स्थिति पर निरंतर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जलभराव के कारण जनजीवन न्यूनतम प्रभावित हो।

हरियाणा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और आलोचनाओं को रचनात्मक रूप से लेते हुए इस स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हमारा लक्ष्य गुरुग्राम को जलभराव की समस्या से मुक्त करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करना है।

Exit mobile version