Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana CM Nayab Saini ने पंजाब सरकार पर कसा तंज, झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार दिशाहीन

IMG 20250609 WA0001

Haryana CM Nayab Saini takes dig at Punjab government, says government formed on the foundation of lies is directionless

Haryana CM नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में जो सरकार चल रही है, वह झूठ की बुनियाद पर बनी थी। इस सरकार ने न तो जनता के कल्याण के लिए कोई सार्थक कार्य किया और न ही उनके पास काम करने की इच्छाशक्ति है। पंजाब की जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है। ( Haryana News Today in Hindi )

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें निभाने में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली के अंदर उनका पर्दाफाश हो गया है, क्योंकि झूठ लंबे समय तक नहीं चलता। पंजाब में भी अब इनका कोई जनाधार नहीं रहा है और पंजाब में होने वाले उपचुनाव में लोग सही दिशा में फैसला करेंगे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में जनहित की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर जनता का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता और योग के साथ भारत तेजी से विकसित भारत के सपने की ओर बढ़ेगा। अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस2025 की तैयारियां 27 मई को स्वच्छता अभियान के साथ शुरू हो गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक और भव्य होगा। उन्होंने कहा, “योग हमारे प्राचीन ज्ञान को दर्शाता है। ऋषियों ने हमें योग और ध्यान का उपहार दिया है, जो शरीर और मन को स्वस्थ रखता है।”

सीएम सैनी ने संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों और व्यवसायों से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने पतंजलि योग पीठ से कुरुक्षेत्र के हर घर तक योग का संदेश पहुंचाने में मदद करने को कहा।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “21 जून को कुरुक्षेत्र में उनकी उपस्थिति गर्व की बात है।” इस वर्ष का विषय है: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’, जबकि हरियाणा सरकार ने इसके साथ ‘योग युक्त, नशा मुक्त’ नारा भी जोड़ा है।

गर्दन काट कर पत्नी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ससुर के बयान और आरोपित पति के खुलासे में समानता,

भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,
हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,
शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,
आइसीआइसीआइ बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लिया लाखों का लोन, ऐसे हुआ भंडाफोड़,
ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,
Hisar News Today : बीज की दुकान में चोरी, उकलाना मकान में चोर ने लगाई सेंध, दो गिरफ्तार,

Exit mobile version