Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Lathi-Charge in Panchayat : शादी के गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में चले लाठी-डंडे, गांव के दूसरे गौत्र की लड़की का रिश्ता लेने पर बवाल

FB IMG 1687569836317

There was  over the marriage clan dispute, ruckus over accepting the proposal of a girl from another clan of the village

जींद जिले के गांव बराह खुर्द में शादी के रिश्ते में गोत्र को लेकर गांव के ही दो गुट भिड़ गए। गांव में पंचायत के दौरान ही 2 पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस झगड़े में एक ही पक्ष के 4 लोगों को चोटें आने की सूचना मिल रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बराह खुर्द के जयभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 6 जून को गांव में उनकी पंचायत आम्बेडकर भवन में पंचायत की गई थी। पंचायत का विषय था कि उनके गोत्र की लड़की का रिश्ता उनके ही समाज के दूसरे गोत्र वाले रिश्ता ले रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने इस बारे पंचायत की थी।

पंचायत में काफी संख्या में व्यक्ति मौजूद थे, जिसमें सुशील, मनजीत, सत्यवान, दलबीर, सुरजा, अजय, पवन, संदीप, लीला भी वहीं मौजूद थे। जिन्होंने एकदम उनके साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। इस झगड़े में जयभगवान, विरेन्द्र, गुरदीप उर्फ कुलदीप, सुरेन्द्र को चोटें आईं हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version