Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जींद के नजदीकी गांव में ईंटों से वार कर हत्या, शनिवार की सुबह खेत में पड़ा मिला खून से सना शव | Jind Murder News

Screenshot 2025 0628 092245

Haryana Jind Jalalpura Khurd Baljeet alias Badal Murder

Jind के नजदीकी गांव में ईंट से वार कर हत्या, खेत में दिया वारदात को अंजाम

Jind jalalpura khurd Murder News : जींद जिले के नजदीकी गांव जलालपुर खुर्द में शनिवार की सुबह खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शव के पास ही खून से सनी ईंट पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि ईटों से हमला करके व्यक्ति का मर्डर किया गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

 

शुक्रवार शाम को बलजीत उर्फ बादल घर से निकला, सुबह खेत में मिला खून से लथपथ शव

screenshot 2025 0628 0922327567005972890032994
जलालपुरा खुर्द गांव में बलजीत उर्फ बादल की हत्या के बाद खेत में खड़ी पुलिस और ग्रामीण।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव जलालपुर खुर्द निवासी बलजीत उर्फ बदल शनिवार को घर से निकाला था लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों का कहना है कि रात भर वह है बलजीत की तलाश करते रहे परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार की सुबह जब खेत में गए तो देखा कि खेत में खून से लथपथ हालत में बलजीत उर्फ बादल का शव पड़ा हुआ है। उसके पास खून से सनी ईंट पड़ी हुई है। साथी बलजीत के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले हैं। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना जींद सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ( Jind News Today )

 

Jind police और फोरेंसिक टीम कर रही हैं बलजीत मर्डर केस की जांच

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और बलजीत उर्फ बादल की हत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम के घटनास्थल से कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। लेकिन अभी तक परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि बलजीत की हत्या किसने की है और क्योंकि है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version