National conference of chairmen of urban bodies to be held in Manesar on 3-4 July
Abtak Haryana News : मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का 3 व 4 जुलाई को मानेसर (गुरुग्राम) में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन (National conference ) देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्य प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री के स्वप्न ‘एक राष्ट्र एक विधायिका’ की दिशा में बढ़ता हुआ महत्त्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय महत्व के इस सम्मेलन में शहरी विकास की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही सभी डेलिगेट्स के ठहरने की व्यवस्था गुरुग्राम में होने से सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी सहयोग की भावना भी बढ़ेगी।
इस सम्मेलन में जब देशभर से प्रतिनिधि हरियाणा आएंगे, तो उन्हें केवल प्रशासनिक दक्षता ही नहीं, बल्कि एक सशक्त और सुसंस्कृत हरियाणा का अनुभव करवाया जाए ताकि अतिथि यहां से अविस्मरणीय अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
गुरुग्राम के मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
3 तथा 4 जुलाई को शहरी स्थानीय निकायों की ‘संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में भूमिका’ विषय पर होने वाले सम्मेलन में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्ष शिरकत करेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण, लोकसभा के महासचिव उत्तपल कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी शामिल होंगे।