Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana police beaten up, थाने में घुसकर की पुलिसकर्मियों की पिटाई, मुंशी की वर्दी फाड़ी

Haryana police beaten up, policemen entered the police station and beat them up, clerk’s uniform tore

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने आए बाइक सवारी कोने की पुलिसकर्मियों से मारपीट

Haryana News Today : तीन बाइक सवार युवकों द्वारा पुलिस थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों के साथ की गई हाथापाई में पुलिस थाने में तैनात मुंशी की वर्दी भी फाड़ दी। लेकिन पुलिस ने आरोपितों का विरोध करते हुए उनका जमकर मुकाबला किया और तीनों युवकों को थाने में ही काबू कर उनके खिलाफ पुलिस ड्यूटी में बाधा पहुंचाने पुलिस सिराज से आरोपित को छुड़वाने का प्रयास करने सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

screenshot 2024 1112 1117007007919000024366940

दरअसल रेवाड़ी की मॉडल टाउन थाना पुलिस ( model Town Police Station Rewari ) जाटूवास गांव से रेप के मामले में शामिल रहे योगेश नाम के आरोपित को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची थी। जब पुलिस योगेश को हिरासत में लेने लगी तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तो पुलिस कड़े विरोध के बीच योगेश को अपनी हिरासत में लेकर पुलिस थाने की तरफ गाड़ी में रवाना हो गई। इस दौरान विरोध करने वाले युवकों में से तीन युवक दो bike पर सवार होकर पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे पुलिस थाने तक पहुंच गए। पुलिस थाने में घुसकर बाइक सवार युवकों ने special police officer से योगेश को छुड़ाने के लिए हाथापाई शुरू कर दी।

Special police officer के साथ हाथापाई होते देख अन्य पुलिसकर्मी भी छूटने के लिए बीच में आ गए युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच थाने में तैनात मुंशी भी विवाद को देखते हुए वहां पर पहुंच गया तो बदमाशों ने उसकी वर्दी फाड़ दी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें काबू कर सलाखों के पीछे कर दिया। इस मामले की पुष्टि खुद के रेवाड़ी पुलिस के प्रवक्ता ने की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में दो युवकों के साथ शामिल गांव जाटू वास निवासी योगेश को पुलिस मामले में हिरासत में लेने के लिए पहुंची तो वहां पर गांव के अन्य युवाओं ने विरोध किया और उनमें से तीन युवा बाइक पर सवार होकर थाने तक पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। पुलिसकर्मियों के साथ हुई हाथापाई में एसपीओ के साथ मारपीट में मुंशी की वर्दी फट गई। लेकिन पुलिस कर्मियों ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनकी पहचान गांव जाटूवास निवासी सन्नी, अमन और अंकित के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि भिवानी जिले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह नौकरी की तलाश में थी और इसी दौरान मोबाइल सेटिंग के जरिए उसकी मुलाकात रेवाड़ी के मुकेश कुमार से हो गई तो मुकेश कुमार ने कहा कि वह बड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और उसे अच्छी नौकरी दिलवा सकता है।

महिला ने पुलिस को बताया कि धीरे-धीरे उनकी बातें होने लगी और नौकरी दिलाने के बहाने मुकेश कुमार ने उसे 23 अक्टूबर को रेवाड़ी बुला लिया। बातचीत होने के दौरान मुकेश ने उसे बताया कि उसे बावल चौक पर उतरना है और वह वहीं पर मिलेगा। जब वह बावल चौक पर उतरी तो मुकेश बाइक लिए हुए खड़ा था और उसे बाइक पर बैठाकर शहर के एक अनजान होटल में ले गया।

महिला का आरोप है कि वहां पर मुकेश और उसका एक साथी और मौजूद था जिन्होंने उसे जबरदस्ती से बियर पिलाई और उसके साथ जोर जबरदस्ती से दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि मुकेश और उसके साथी ने उसे धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकेश कुमार सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि महिला के साथ दुश्मन करने वालों में मुकेश के अलावा जितेंद्र भी शामिल था। पुलिस ने मुकेश और जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनसे पूछताछ में योगेश का नाम भी इस मामले में सामने आया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस मुकेश को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ करने के लिए आई थी लेकिन गांव के युवाओं ने पुलिस का विरोध करते हुए उनके साथ हाथापाई की।

Exit mobile version