Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : एसपीओ की पिटाई कर फाड़ी वर्दी पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी

Hisar Crime News: SPO beaten up, uniform torn, misbehavior with police personnel

Hisar News : हिसार जिले के गांव आर्यनगर में रात को झगड़े की सूचना पर डायल 112 की गाड़ी पर तैनात एसपीओ के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। वहीं चौधरीवास में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की। दोनों मामलों में आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इएसआइ राजेश ने पुलिस को बताया कि वह डायल 112 की गाड़ी पर बतौर इंचार्ज तैनात है। रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि गांव आर्यनगर में छबील दास के साथ उसका बेटा सुभाष मारपीट कर रहा है। उसके बाद साथी कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। वहां एक युवक अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा था।

जब युवक को ऐसा न करने के रोका तो उसने मेरे साथ व साथी कर्मचारी एसपीओ हरजीत के साथ हाथापाई करने लगा। फिर उसने हरजीत को चोटें मारी और वर्दी फाड़ दी। सरकारी गाड़ी के अंदर लगा वायरलेस सेट भी तोड़ दिया। छाबीलदास और हरजीत सिंह का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

ईआरवी इंचार्ज ईएसआइ जगदीश ने शिकायत में बताया कि गांव चौधरीवास के शेर सिंह ने डायल 112 काल की थी। जब वो मौके पर पहुंचे तो शेर सिंह शराब के नशे में धुत था। वह बार-बार हमें देरी से आने की बात कहकर गाली-गलौच करने लगा। उसके बाद में उसे पकड़ लिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच कर दी है।

ये भी पढ़ें :-

Haryana assembly election 2024 : भाजपा की पहली सूची जारी, जिंदल परिवार को झटका, जजपा के बागी विधायकों को टिकट, कैप्टन अभिमन्यु पर फिर से दांव, देखें किस विधानसभा सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार,

उम्मीदवारों के ऐलान से भाजपा में उठी विरोध की चिंगारी, भाजपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, रामकुमार गौतम से लेकर अनूप धानक का विरोध,

हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,

राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,

दो भाईयों के खेल में गई छोटे की जान, खड़े आटो को बड़े भाई ने किया स्टार्ट,

Haryana News : बीयर की 1400 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा,

Exit mobile version