Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक

In Hisar, a school bus collided with two scooters and a car, the driver left the moving bus and fled

Hisar News: Hisar tosham road स्थित सेक्टर 9-11 नाके पर एक बस ने दो स्कूटी और एक कार को टक्कर मार दी। एक स्कूटी बस के टायर के नीच फंस गई लेकिन स्कूटी सवार दूर गिरने के कारण बच गया। पुलिस और लोगों ने बस चालक को रूकने का ईशारा किया लेकिन वह सेक्टर 9-11 में बस को मोड़ ले गया। हादसे के बाद भागने पर पुलिस ने उसी समय वीटी की और दो पुलिस की जिप्सी पीछे लग गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का चालक भी बस के पीछे गया और कार आगे अड़ा दी। इसी दौरान बस चालक ने सेक्टर 9-11 में बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। चालक उसी समय बस को स्टार्ट छोड़ फरार हो गया।

पुलिस ने घायल विवेक की शिकायत पर बस चालक पर केस दर्ज किया और बस को कब्जे में लिया। नाके के पास बने डिवाइडर से आराम से दो स्कूटी और कार सवार डाबड़ा चौक की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान एक प्राइवेट स्कूल की खाली बस पीछे से आई और दोनों स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों स्कूटी पर मौजूद विवेक और दीपांशु घायल हो गए। उनको पुलिस ने उसी समय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें :-

Haryana assembly election 2024 : भाजपा की पहली सूची जारी, जिंदल परिवार को झटका, जजपा के बागी विधायकों को टिकट, कैप्टन अभिमन्यु पर फिर से दांव, देखें किस विधानसभा सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार,

उम्मीदवारों के ऐलान से भाजपा में उठी विरोध की चिंगारी, भाजपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, रामकुमार गौतम से लेकर अनूप धानक का विरोध,

राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,

दो भाईयों के खेल में गई छोटे की जान, खड़े आटो को बड़े भाई ने किया स्टार्ट,

Haryana News : बीयर की 1400 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा,

Hisar News : एसपीओ की पिटाई कर फाड़ी वर्दी पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी

Exit mobile version