Haryana state level table tennis 2025
Hisar News Today : 58 वीं स्कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Haryana state level table tennis 2025 ) का आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा फतेहाबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिसार जिले की तरफ से खेलते हुए एसपीएस स्कूल माढ़ा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए।

Haryana state level table tennis 2025 में SBS School Madha के खिलाड़ियों ने हिसार जिले की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसमें टेबल टेनिस अंडर 17 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान ,तान्या, महक, प्रीति ने फाइनल में गुरुग्राम की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता, अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कियों में रिद्धि, अंशु, कनिष्का ,नैंसी ने रेवाड़ी की टीम को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया तथा अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों में मुस्कान, सविता, स्नेहा ,भूमिका की टीम ने गुरुग्राम की टीम से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण चौथे नंबर पर रही।
इसी तरह Haryana state level table tennis 2025 लड़कों में अंडर 17 आयु वर्ग में हिसार की टीम में एस० बी० एस० माढा के गौरांश तथा दक्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया तथा अंडर 14 आयु वर्ग में एस बी एस माढा के नवम तथा शौर्य की टीम ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया।
इस पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने बताया कि हिसार की टीम टेबल टेनिस में पूरे हरियाणा में ओवर आल विजेता रही तथा उन्होंने बताया कि हिसार की टीम में भी कुल 30 में से 21 खिलाड़ी SBS School Madha के थे जो की बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया। अब विजेता खिलाड़ी नेशनल खेलों में हरियाणा की तरफ से खेलने जाएंगे जिनका आयोजन भारत सरकार द्वारा तमिलनाडु में किया जाना है।

उन्होंने बताया कि स्कूल में हर वर्ष खेल तथा पढ़ाई में नई कीर्तिमान खड़े कर रहा है पढ़ाई में जहां स्कूल की छात्रा खुशी ने क्लैट का पेपर तथा राधिका ने एन० आई० टी० का पेपर पास किया तथा खेलों में हर वर्ष खिलाड़ी नेशनल तक शानदार प्रदर्शन करते हैं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । इस अवसर पर स्कूल में विजय, विकास, बलजीत, संदीप, पिंकी, मंजू, रेखा , नीतू, पूजा, शारदा, शिक्षा आदि मौजूद रहे।