Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

SBS School Madha में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, इस स्कूल के खिलाड़ियों का‌ रहा जब

IMG 20250812 WA0023 scaled

SBS School Madha District Table Tennis Championship


Narnaund News : हिसार शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय लड़कियों की स्कूली टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन SBS School Madha में किया गया। इस प्रतियोगिता में हिसार जिले के विभिन्न स्कूलों की अंडर 17 आयु वर्ग तथा अंडर-19 आयु वर्ग की लड़कियों ने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता छात्रों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें एसबीएस स्कूल की आठ छात्राओं का चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

 

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए एसबीएस स्कूल माढ़ा के आठ खिलाड़ियों का स्लेक्शन

SBS School Madha में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, इस स्कूल के खिलाड़ियों का‌ रहा जब
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी।

SBS School Madha में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 19 आयु वर्ग में मुस्कान ने सविता को हराकर पहला स्थान, सविता ने दूसरा स्थान, चहक ने स्नेहा को हराकर तीसरा स्थान, स्नेहा को चौथा स्थान तथा भूमिका को पांचवा स्थान मिला। जिससे इन पांचो का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हिसार जिले की टीम में हुआ।

 

 

 

 

 


अंडर 17 आयु वर्ग में तानिया ने प्रीति को हराकर पहला, प्रीति ने दूसरा, महक ने गुंजन को हराकर तीसरा, मुस्कान ने जीनल को हराकर चौथा तथा दीक्षा ने खुशी को हराकर पांचवा स्थान हासिल किया।

 

 

इस तरह से अंडर-19 आयु वर्ग में SBS School Madha की मुस्कान, श्वेता, स्नेहा तथा भूमिका का तथा अंडर 17 आयु वर्ग में तानिया, प्रीति, महक तथा मुस्कान का स्लेक्शन हुआ। कुल 10 में से 8 खिलाड़ियों का स्लेक्शन एक ही स्कूल से हुआ अब यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हिसार जिले की तरफ से जाएंगे। जिसका आयोजन अगस्त के आखिरी सप्ताह में शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जाएंगे।

 

 

 


इन खेलों के आयोजन में शिक्षा विभाग ने शारदा डीपी गवर्नमेंट स्कूल पाली, संजय डीपी गवर्नमेंट स्कूल आर्य नगर हिसार, नवीन डीपी गवर्नमेंट स्कूल अग्रोहा, संदीप डीपी एसबीएस स्कूल, माढ़ा, नवीन मोर डीपी गवर्नमेंट स्कूल सातरोड़, जय भगवान डीपी गवर्नमेंट स्कूल किन्नर आदि की ड्यूटी लगाई थी। जिन्होंने बड़े अच्छे तरीके से इन खेलों का आयोजन करवाया।

 


इस पर SBS School Madha के डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 12 अगस्त को लड़कियों की तथा 14 अगस्त को लड़कों की अंडर 17 आयु वर्ग तथा अंडर-19 आयुवर्ग के हिसार जिले के टेबल टेनिस का आयोजन एस० बी० एस० स्कूल माढ़ा में करवाया गया। जिसमें स्कूल के खिलाड़ियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल में मंजू, नीतू, पूजा, शिक्षा, विजय, बलजीत, रमेश, पवन आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version