Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Haryana weather update : उमस भरी गर्मी से बेहाल, आज से बारिश के आसार, बारिश से फसलों में होगा फायदा

Haryana weather update 28 July to 31 July

लंबे समय से उमस और तेज धूप का सामना कर रहे हरियाणा के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई की रात से 31 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है। इसका कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभऔर बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र बताया गया है। मौसम में यह बदलाव न केवल तापमान में गिरावट लाएगा, बल्कि खरीफ की फसलों को भी जीवनदायिनी संजीवनी देगा।

 

Haryana weather update : उमस भरी गर्मी से बेहाल, आज से बारिश के आसार, बारिश से फसलों में होगा फायदा

 

रविवार को सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक धूप तेज हो गई। हवा की गति धीमी होने से उमस काफी बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। केवीके सोनीपत के मौसम विज्ञानी डॉ. प्रेमदीप ने बताया कि सोमवार से हल्की बारिश और बूंदाबांदी की शुरुआत हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। ( Haryana weather update )

 

धान उत्पादकों को चिंता

Sonipat जिले में जुलाई के महीने में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण धान उत्पादक किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। सोनीपत जिले में करीब 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बिजाई और रोपाई पूरी हो चुकी है, लेकिन लगातार सिंचाई की आवश्यकता के चलते किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ( Haryana weather update )

 

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में संभावित वर्षा न केवल उमस और गर्मी से राहत दिलाएगी, बल्कि फसलों की बढ़वार के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

 

मानसून की ट्रफ रेखा में बदलाव से उम्मीदें

अब तक मानसून की ट्रफ रेखा हरियाणा और राजस्थान के बीच बनी रही, जिससे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तो वर्षा हुई, लेकिन सोनीपत अब भी सावन की झड़ी का इंतजार कर रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर सहित सोनीपत में अच्छी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। अगर पूर्वानुमान सटीक रहा, तो आने वाले सप्ताह में मौसम सुहावना होने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद रहेगा। ( Haryana weather update )

Exit mobile version