Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Hisar News : ट्रक ने स्कूटी सवार टायरों से रौंदा, मौत

FB IMG 1683340225644

Hisar Adampur Dadouli Truck Scooty Accident

Hisar : दड़ौली ट्रक स्कूटी एक्सीडेंट, स्कूटी सवार की टायरों के नीचे कुचलने से मौत

Hisar News : मंडी आदमपुर गांव दड़ौली में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार  गिर गया और ट्रक के टायरों के नीचे रौंद दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक आजाद के पिता दिलबाग के ब्यान के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिये ब्यान में गांव कालीरावण निवासी दिलबाग ने बताया कि उसके 2 बच्चे है। बड़ा बेटा आजाद व छोटा अजीत। आजाद चिनाई मिस्त्री का काम करता था। 28 जून को आजाद अपनी स्कूटी लेकर गांव कालीरावण से बिराण जा रहा था। सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर उसे सूचना मिली कि आजाद का गांव दड़ौली के पास एक्सीडेंट हो गया। ( Mandi Adampur News )

 

सूचना मिलने पर आदमपुर के नागरिक अस्पताल में पहुंचा जहां उसे पता चला कि ट्रक की टक्कर लगने से आजाद की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापहरवाही से ट्रक चलाकर ट्रक की साइड उसके बेटे की स्कूटी में पीछे से मारी है। टक्कर लगने से उसका बेटा स्कूटी सहित गिर गया और ट्रक उसकी टांगों के ऊपर से गुजर गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। मृतक विवाहित था और उसके 1 बेटी है। ( Dadouli Hisar News Today)

मामले के जांच अधिकारी ASI रोहताश ने बताया कि पुलिस ने मृतक आजाद के पिता दिलबाग के ब्यान के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version