Panipat Usha Murder Case Update : पति के साथ ही मायका पक्ष ने शव लेने से किया इन्कार, लिव इन पार्टनर पर है हत्या का आरोप
Panipat Usha Murder Case Update News : पानीपत की गंगाराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली ऊषा का शव उसके परिजनों व पति ने लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऊषा के साथ उनका कोई संबंध नहीं है। मृतक ऊषा पिछले काफी समय से अपने लिव इन पार्टनर महेंद्र के साथ रहती थी। ऊषा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। ऊषा के साथ रहने वाले लिव इन पार्टनर महेंद्र पर हत्या करने का आरोप है।
पुलिस ने जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर मृतक महिला के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया व कहा कि उनका ऊषा से कोई नाता नहीं हैं। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पूर्व पति के परिजनों की तलाश की और उन्हें लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंची परन्तु उन्होंने भी शव लेने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस ने महिला के पोस्टमार्टम करवा कर जनसेवा दल की मदद से शव का अंतिम संस्कार करवाया। ( Panipat latest News in Hindi )
पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था, जिससे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जनसेवा दल की मदद से मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। मृतक महिला मूल रूप से यू.पी. के शाहजहांपुर जिले की निवासी थी। ( Abtak Panipat News )