Fraud fake army recruitment exposed
Army Recruitment : सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 30.65 लाख ठगे
Bhuna News : भूना पुलिस ने Army recruitment भर्ती के नाम पर ठगी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के तीसरे सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ बब्बू पुत्र दलबीर सिंह निवासी जलोपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस पहले ही 2 अन्य आरोपियों कृष्ण पुत्र बालाराम व रितु पत्नी राधे श्याम को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुरेंद्रा ने बताया कि यह मामला 3 अगस्त 2022 को विकास पुत्र सतपाल निवासी धोलू की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने मिलकर लगभग 30.65 लाख की ठगी की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार कृष्ण ने सेना ( Army Recruitment ) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की शुरुआत की और अपने साथियों गुरमगत सिंह, सतिंदर कौर, बब्बू, रमेश (सभी निवासी जलोपुर तहसील रतिया) तथा मिनाक्षी, रितु, रोहित, संदीप (सभी निवासी निवासी दिल्ली) के साथ मिलकर एक फर्जी भर्ती योजना तैयार की। पीड़ितों का आरोप है कि शुरुआत में 8.5 लाख नकद लिए और बाद में किश्तों के माध्यम से कुल 30 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई। ( Bhuna News Today)
आरोपियों ने एक फर्जी जॉइनिंग लैटर ( Fake Army Jobs joining letter ) भी प्रदान किया। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें चैक दिए गए। जो बैंक में बाऊंस हो गए। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने 18 अगस्त 2021 को पीड़ितों को पैसे लौटाने के बहाने हिसार बुलाया और वहां उनके खिलाफ झूठा अपहरण का मुकद्दमा दर्ज करवा दिया, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा। ( Fatehabad latest News in Hindi )
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह गिरोह अन्य कई लोगों को भी फर्जी नौकरियों का झांसा देकर ठग चुका है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया है।