Hisar CM Flying Raid Siddha hospital Ratia
रतिया के पुराना बस स्टैंड के पीछे आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना डिग्री के अस्पताल चलाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसरों व ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ पालिका बाजार स्थित Siddha hospital Ratia पर छापा मार करवाई की इस दौरान भारी पुलिस बल भी टीम के साथ मौजूद था।
बिना डिग्री के अस्पताल का संचालन

जांच में बिना डिग्री हॉस्पिटल चलाए जाने पर देर शाम को व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई और Siddha hospital Ratia में पड़ी हुई दवाइयां व सीसीटीवी को भी टीम द्वारा जप्त कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सीएम फ्लाइंग की हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसर डॉ. प्रणव व डॉ. प्रवीण तथा ड्रग इंस्पेक्टर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने पुलिस के सहयोग से रतिया बस स्टैंड के पीछे पालिकाबाजार स्थित सिद्ध अस्पताल में छापा मार कार्रवाई की।

सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि Siddha hospital Ratia में मरीज को एडमिट करके उनका उपचार किया जा रहा है। मरीज को एडमिट करने की व अस्पताल में बेड लगाने की परमिशन उक्त डॉक्टर के पास नहीं है तथा यह अस्पताल एक बगैर डिग्री धारक डॉक्टर चला रहा है।
सुनैना ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि अस्पताल में जो दवाइयां वितरित की जा रही है, वह भी बिना लाइसेंस व डिग्री के की जा रही हैं। इन सब को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने यह छापा मार कार्रवाई की है। कार्रवाई को लेकर टीम में शामिल मेडिकल अफसर डॉक्टर प्रणव ने बताया कि अभी तक डॉक्टर द्वारा Siddha hospital Ratia चलाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं ना ही डॉक्टर की डिग्री दिखाई गई है।