Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hisar Crime News : हिसार में जुआ के अड्डे पर पुलिस रेड; 13 गिरफ्तार, 6.50 लाख बरामद

Hisar crime news today in Hindi

Hisar Crime News : हिसार पुलिस ने जुआ के अड्डे पर रेड कर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे लोगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जुआ खेलने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से साढे 6 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ युवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करदी है। ‌

 

 

गांव सातरोड खुर्द में जुआ खेलते 13 व्यक्ति गिरफ्तार, ₹6,50,000 नकद बरामद

थाना स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गांव सातरोड खुर्द स्थित खेत में बने मकान पर छापेमारी कर जुआ खेलते 13 व्यक्तियों को काबू किया। मौके से ₹6,50,000 नकद व ताश के पत्ते बरामद किए गए।

उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव सातरोड खुर्द स्थित खेत में बने एक मकान में 13 व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा और 13 व्यक्तियों को काबू किया।

 

पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सातरोड खुर्द निवासी गौरव उर्फ मोनू, रामपुरा बैरी निवासी नरेश, सलेम गढ़ निवासी कर्मवीर, सेक्टर 15 निवासी ईश्वर, जाखोद खेड़ा निवासी देवेंद्र, किरमारा निवासी राजेश, इस्माइला रोहतक निवासी संदीप, रामपुरा बैरी राजस्थान निवासी धर्म सिंह, महम रोहतक निवासी संदीप, किरमारा निवासी दिनेश, नहला फतेहाबाद निवासी राजबीर, रामराय जींद निवासी रवींद्र और रावलधी चरखी दादरी निवासी अमित के रूप में हुई।

बरामद धनराशि व ताश के पत्तों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version