Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Htet Exam 2025 : हिसार में तीन शिफ्ट में 34 हजार 100 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा ; Hbse तैयारियों में जुटा

28 DIPRO Photo 19 scaled

Haryana Teacher Eligibility Test ( Hisar HTET Exam 2025) – 2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HSEB ) द्वारा संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Haryana Teacher Eligibility Test ( Hisar HTET Exam) 2025 ) को Hisar जिले में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध करें जा रहे है। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 


एसडीएम ज्योति मित्तल ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में Hisar Htet Exam 2025 के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि आगामी 30 व 31 जुलाई को तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर तीन शिफ्ट में 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। उन्होंने बताया कि पीआरटी के लिए 6 हजार 75 टीजीटी के लिए 17 हजार 60 तथा पीजीटी के लिए 10 हजार 965 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 


उन्होंने बताया कि आगामी 30 जुलाई को लेवल तृतीय की Hisar Htet Exam 2025 बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 31 जुलाई को प्रातः: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी।  उन्होंने सभी Hisar Htet Exam Center अधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंस्ट्रक्शन बुकलेट का अध्ययन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से सीटिंग प्लान तैयार करने, मेटल डिटेक्टर, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक तथा वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक प्रबंध करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विवाहित महिला परीक्षार्थी मंगलसूत्र पहन सकती हैं, मगर अन्य आभूषणों पर रोक रहेगी। परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की परीक्षा केंद्र में एंट्री पर पूर्णंत: प्रतिबंध रहेगा।

 

 

Hisar Htet Exam 2025 की परीक्षा को‌ लेकर धारा 163 लागू


Hisar News Today : जिला हिसार के सरकारी/गैर-सरकारी स्कूल/कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा ( Hisar Htet Exam 2025 ) को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाऋद्घा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत आदेश जारी किए है।

 

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में कोई भी फोटोकॉपी इत्यादि की दुकान इत्यादि खोलने पर पाबन्दी रहेगी तथा 300 मीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नेय सशस्त्र, किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने, जिले में सार्वजनिक स्थानों पर जनसभा करने और पांच व इससे अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

 

यह आदेश पुलिस व अन्य ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक, नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा संबंधित थाना प्रभारी उपरोक्त आदेशो की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगें। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का पात्र होगा।


इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Hbse) के सदस्य विजेंद्र सिंह पांचाल, जिला उप शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक, सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Exit mobile version