Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Barwala CM Flying raid : बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, खाद के स्टॉक में गड़बड़ी, नोटिस जारी

Photo 1753714265363

Barwala CM Flying raid on fertilizer warehouse 

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला में सोमवार को अग्रोहा रोड पर एक खाद के गोदाम में Barwala CM Flying raid की। छापेमारी के दौरान गोदाम में विभिन्न प्रकार के खाद का स्टॉक मिला। जब खाद का रिकॉर्ड कहां लगाया तो रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई और दुकानदार ने अपने दुकान व गोदाम पर डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया था जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग व कृषि विभाग के अधिकारियों ने और दुकानदार को नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना मिलते ही बरवाला शहर सहित आसपास के एरिया के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और वो अपनी अपनी दुकान में गोदाम को बंद करके चले गए।

 

Barwala CM Flying raid : बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, खाद के स्टॉक में गड़बड़ी, नोटिस जारी

बरवाला शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब बरवाला अग्रोहा रोड पर स्थित खाद विक्रेता फकीरचंद एंड संस के गोदाम पर Barwala CM Flying raid कर दी। इस छापेमारी टीम का नेतृत्व हिसार सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ इस टीम में एएसआई सुरेंद्र सिंह और कृषि विभाग से डॉक्टर राजवीर, एपीपीओ अरुण मौजूद थे। छापेमारी के दौरान टीम को फकीरचंद और संस के गोदाम से विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कंपनियों का खाद बरामद हुआ। जब टीम ने खाद विक्रेता के मैनेजर से इसका रिकॉर्ड मांगा गया तो रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने फकीरचंद और संस फर्म को खाद के रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया है।

 

Barwala CM Flying raid : बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, खाद के स्टॉक में गड़बड़ी, नोटिस जारी

इस संबंध में Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फकीरचंद एंड संस फर्म के गोदाम में Barwala CM Flying raid के दौरान डीएपी खाद के 201 बैग, 50 बैग सिंगल सुपर फास्फेट, 100 बैग टीएसपी, 128 पोटोस, एनपीके खाद के 150 बैग और 4 बैग यूरिया खाद के बरामद हुए। जब गोदाम में मिले खाद और दुकानदार के रिकॉर्ड का की जांच की गई तो उसमें 12 डीएपी के बैग और चार बैग यूरिया के अधिक पाए गए। इसके अलावा खाद विक्रेता ने अपनी दुकान पर डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से फकीरचंद एंड संस फर्म की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि फकीरचंद एंड संस फर्म के मालिक अंकित बंसल को खाद के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने और डिस्प्ले बोर्ड न लगाने को लेकर कृषि विभाग की तरफ से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं खाद के अलग-अलग बैग से पांच सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं और लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

उन्होंने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वह जरूरतमंद किसानों को खाद का वितरण समय पर करें और अपने रिकार्ड को भी दुरुस्त रखें। अगर किसी के रिकॉर्ड में धांधली पाई गई और किसानों को स्टॉक होने के बावजूद भी खाद उपलब्ध नहीं करवाया गया तो ऐसे खाद विक्रेताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सरकार खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है ताकि किसानों को अपनी फसलों में खाद डालने के लिए खाद की कमी महसूस ना हो।

 

Haryana CRPF Jawan Murder News,

भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने वाले का एनकाउंटर,

अग्रोहा में दर्दनाक हादसा, जीजा साले सहित चार लोगों की मौत,

एक ही परिवार के पांच भाई बहन लापता,

हांसी में बाइक सवार का ड्रिंक एंड ड्राइव पर 33 हजार रुपए का चालान,

आदमपुर में चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित युवक काबू, हिसार से चोरी की थी बाइक,

Exit mobile version