Hansi Traffic Police challan of Rs 33000 for drink and drive bike
Hansi News : हांसी ट्रैफिक पुलिस ने इन दोनों वाहन चालकों पर शिकंजा कसा हुआ है। अगर कोई वाहन चालक नशा करके या अन्य कोई गलती करते हुए वहां चल रहा है तो पुलिस उसके वहां को जप्त कर भारी भरकम चालान कर रही है। इसी कड़ी में Hansi Traffic Police ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का 33000/- का चालान कर इंपाउंड किया गया।
Hansi Traffic Police इंचार्ज सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान तोशाम चौक हांसी पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कागजात जांच के लिए रोका गया। जिसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसने हेलमेट भी नहीं पहना था और उसके पास कागजात भी नहीं थे।ट्रैफिक पुलिस ने इस उल्लंघन के आधार पर बाइक का ड्रिंक एंड ड्राइव का 33000/- रुपए का चालान कर इंपाउंड किया गया है।

Hansi Police SP अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।
Haryana CRPF Jawan Murder News,
भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने वाले का एनकाउंटर,