Person Arrested with stolen motorcycle in Adampur Mandi News
Adampur Mandi News : आदमपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल हिसार से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से बाइक चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
नीम अड्डा Adampur Mandi के पास पुलिस नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़ा मोटरसाइकिल चोर

Adampur Mandi police station के एएसआई दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा नीम अड्डा, आदमपुर क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराया और मोटरसाइकिल सहित भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया।
Sector 14 Hisar से किया मोटरसाइकिल चोरी
पूछताछ में उसने अपना नाम गुलशन, निवासी गांव नंगथला बताया। जब उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि यह मोटरसाइकिल उसने लगभग तीन महीने पहले Sector-14 Hisar से चोरी की थी।

पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर गुलशन के खिलाफ Adampur police station में चोरी के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Haryana CRPF Jawan Murder News,
भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने वाले का एनकाउंटर,