Barwala Agroha Road Accident: Tragic accident near Nangthala village, Creta and truck Accident
Hisar News Today : रविवार की देर रात हिसार जिले के बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक किरोड़ी गांव के रहने वाले हैं जबकि एक युवक राजली गांव से है जो अपनी बहन की कोथली लेकर गया हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एक साथ गांव में तीन युगों और रिश्तेदार की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।

रविवार की आधी रात को करीब 1 बजे बरवाला अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास जोरदार धमाके ( Barwala Agroha Road Accident ) की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकले और सड़क पर पहुंचे तो देखा कि एक क्रेटा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और क्रेटा गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली और कुछ इस समय के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेटा गाड़ी के दरवाजे काटकर उसके अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मारतकों की पहचान के लिए जब उनकी तलाशी ली तो एक की जेब से आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर उन चारों की पहचान हो पाई। पुलिस ने हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी तो परिजन मौके पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। इस दर्दनाक हादसे ( Barwala Agroha Road Accident ) की सूचना मिलते ही गांव किरोडी और राजली गांव में मातम पसर गया।
बताया जा रहा है कि गांव राजली निवासी राजू अपनी बहन की कोथली देने के लिए गांव किरोड़ी गया हुआ था। रात को राजू और उसका जीजा राममेहर पूनियां व गांव किरोड़ी के ही प्रवीण उर्फ भादू, रविंद्र शर्मा क्रेटा गाड़ी में सवार होकर अग्रोहा की तरफ जा रहे थे कि गांव नंगथला के पास उनकी गाड़ी की ट्रक से आमने-सामने की ( Barwala Agroha Road Accident ) टक्कर हो गई और चारों युवकों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मामले की घंटा से जांच करने में और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।
जब इस हादसे के बारे में गांव राजली में संपर्क किया गया तो पता चला कि गांव राजली निवासी राजू की करीब 2 साल पहले ही शादी हुई थी और 5 महीने पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। रविवार को राजू अपने बहन की कोथली देने के लिए किरोड़ी गांव गया था और रात को वह अपने जीजा राममेहर पूनिया और उसके दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी कार्य से अग्रोहा जा रहे थे। ( Tragic accident near Nangthala village, Creta and truck Accident )
मृतकों के परिजनों ने बताया कि प्रवीण उर्फ भादू को छोड़कर सभी शादीशुदा थे और सामान्य परिवार से संबंध रखते थे। गांव राजली निवासी राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी मौत के बाद वह अपने पीछे अपने 5 महीने की बेटी पत्नी और बुजर्ग माता-पिता को छोड़कर चला गया है।
एक ही घर से पांच भाई बहन लापता,
हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के बने आसार,