Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sonipat latest News : सोनीपत से पांच भाई-बहन लापता

03HSR06

Sonipat five brothers and sisters missing

Sonipat latest News:  सिविल लाइन थाना क्षेत्र की अनिल विहार कॉलोनी से एक ही परिवार के पांच बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। बच्चों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो विशेष टीमें गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। ताकि बच्चों का कोई सुराग हाथ लग सके।

मूल रूप से बिहार निवासी राजीव कुमार अपने परिवार के साथ अनिल विहार कॉलोनी Sonipat में रहता है। वह राजमिस्त्री का काम करता है। राजीव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पांच बच्चे दो लड़के और तीन लड़कियां गत 19 जुलाई की शाम को घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। राजीव और

 

परिवार ने बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला। बच्चों के पिता ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की आयु 13 वर्ष, 11 वर्ष व बेटों की आयु 10,6 व तीन वर्ष है। प्राथमिक जांच में अभी तक अपहरण या खुद से घर छोड़ने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। Sonipat police रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाने में लगी है।

 

दो टीम बनाई

बच्चों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही बच्चों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दो टीमों का गठन किया है। जल्द से जल्द बच्चों की तलाश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

एसआई शिवमुनि, जांच अधिकारी।

 

Exit mobile version