Abtak Haryana News

Hisar PG Girl Knife Attack : हिसार पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मार चाकू, गर्दन और छाती पर चाकू

Screenshot_2025_0914_192946.png

Hisar jawahar nagar pg girl knife attack

Hisar News Today : हिसार के जवाहर नगर स्थित पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोस की महिला के घर में घुसकर चाकू से गर्दन और छाती ( girl knife attack ) पर वार कर दिया। जब महिला बचने के लिए भागी तो युवती मौके से फरार हो गई। लेकिन कुछ समय के बाद ही कपड़े बदलकर वापस जहां पर लोगों ने उसे पहचान लिया और पड़कर पुलिस की आवाज कर दिया। क्योंकि करीब 10 दिन पहले ही इस पीजी में रहने के लिए आई है। पुलिस युवती से पूछताछ करने में लगी हुई है लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदल रही है।

हिसार जवाहर नगर पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मारा चाकू, पुलिस जांच जारी

Hisar PG Girl Knife Attack : हिसार पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मार चाकू, गर्दन और छाती पर चाकू
महिला पर हमले के बाद लगी लोगों की भीड़।

मिली जानकारी हिसार के जवाहर नगर की गली नंबर 6 में रहने वाली रिटायर्ड टीचर उर्मिला ठाकुर रविवार की दोपहर को अपने घर में सोई हुई थी। जब जब उर्मिला ठकराल गहरी नींद में थी तो उसके घर में एक युवती घुस गई। युवती सबसे पहले महिला के घर के रसोई घर में पहुंची और वहां से चाकू उठाकर महिला के बेडरूम में पहुंच गई।

 

युवती ने रिटायर्ड महिला टीचर की गर्दन और छाती पर चाकू से ( girl knife attack ) हमला कर दिया। चाकू लगते ही महिला जोर जोर से चिल्लाते हुए घर से बाहर गली में आ गई। महिला को अपने काबू में ना आता देख युवती मौके पर चाकू फेंक कर भाग गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमाहो गई।

गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला को चाकू मारने के बाद उसे समय के बाद ही यूंही कपड़े बदलकर घटना स्तर पर पहुंच गई। लेकिन पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसे पहचान लिया और पास खड़े लोगों को बताया कि किसी लड़की ने उर्मिला ठाकुर पर चाकू ( girl knife attack ) से हमला किया है। वहां पर मौजूद महिलाओं ने युवती को पड़कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और लोगों ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।

 

जवाहर नगर हिसार में महिला पर चाकू से हमला, पीजी में रहने वाली लड़की ने किया रिटायर्ड टीचर पर चाकू से हमला
घटनास्थल पर पहुंचे लोग।

पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई युवती की पहचान तमन्ना के रूप में हुई है। जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और करीब 10 दिन पहले ही जवाहर नगर के गली नंबर 6 पीजी में रहने के लिए आई है। युवती और महिला टीचर उर्मिला ठकराल की आपस में क्या रंजिश है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन जवाहर नगर में स्थित काफी पीजी अवैध तरीके से घरों में चलाई जा रही हैं जो की सवालों के घेरे में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रही हैं।

 

जवाहर नगर में ही अकेले सैकड़ो पीजी अवैध रूप से चल रही हैं और इनका प्रशासन के पास भी अधिकतर का कोई रिकॉर्ड नहीं है और ना ही इन्होंने इनके पास रहने वाले छात्रों के रिकॉर्ड अपने पास रखे हुए हैं। जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक पीजी में रहने वाले छात्रों की पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ पीजी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

 

हिसार में रिटायर्ड टीचर पर चाकू से हमला, रिटायर्ड टीचर उर्मिला ठकराल गंभीर।
स्थानीय पुलिस मौके पर जांच करते हुए।

इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी विशाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जवाहर नगर में एक पीजी में रहने वाली (girl knife attack) युवती को हिरासत में लिया गया है। युवती पर आरोप लगाया गया है कि उसने पड़ोस में रहने वाली एक रिटायर्ड टीचर पर चाकू से हमला किया है। पुलिस युवती से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदल रही है और बता रही है कि वह महिला टीचर को पहले से जानती है। गंभीर रूप से घायल महिला को उतार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है लेकिन मामले की सच्चाई का पता महिला के बयान दर्ज होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

Hisar PG Girl Knife Attack : हिसार पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मार चाकू, गर्दन और छाती पर चाकू
जवाहर नगर हिसार में महिला परचाकू से हमले के बाद गली में बैठकर चर्चा करते हुए स्थानीय महिलाएं।
Hisar PG Girl Knife Attack : हिसार पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मार चाकू, गर्दन और छाती पर चाकू
जवाहर नगर हिसार में महिला परचाकू से हमले के बाद घर में पड़े खून के छींटें।
Hisar PG Girl Knife Attack : हिसार पीजी में रहने वाली युवती ने पड़ोसी महिला को मार चाकू, गर्दन और छाती पर चाकू
हिसार के जवाहर नगर में युवती द्वारा चाकू से हमला करने के बाद पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए।
Exit mobile version